कुंडम कहलाएगा कुंडेश्वर धाम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जानकारी के मुताबिक प्रदेश की संस्कारधानी कहलाने वाली जबलपुर जिले के कुंडम को अब सरकारी रिकार्ड में अब कुंडेश्वर धाम पुकारा जाएगा। इसी तरह सतना जिले के कूंची गांव का नाम बदलकर अब चंदनगढ़ कर दिया गया है। इसी कड़ी में रामपुर बघेलान के ग्राम कुंडिया को नया नाम कर्णपुर दिया गया है। मंगलवार को इस बारे में अधिकृत घोषणा भी कर दी गई है।
Trending Videos
भोपाल के नाम पर भी है कोशिशें
प्रदेश की राजधानी भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल किए जाने का प्रस्ताव भी लंबे समय से लंबित है। नगर निगम भोपाल द्वारा इसका प्रस्ताव तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा के कार्यकाल में भेजा गया था। प्रदेश सरकार से होते हुए यह प्रस्ताव दिल्ली तक गया है। जहां से इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है।
बदलेंगी जिलों की सीमाएं
प्रदेश सरकार द्वारा यहां के जिलों की सीमाएं बदलने पर भी विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए जल्द ही प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग गठित किया जाएगा। प्रदेश के मौजूदा जिलों की सीमाओं की समीक्षा की जाएगी। जिसके बाद नए जिलों की सीमाओं में भी बदलाव किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि भौगोलिक स्थितियों के आधार पर जिलों का पुनर्गठन किया जाएगा।
भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट
Comments