डीएम-एसपी से लगाई न्याय की गुहार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
विदिशा में एक 16 साल की नाबालिग लड़की को दो लाख 50 हजार रुपये में बेचकर अन्य समाज के युवक से शादी कराने का मामला सामने आया है। लड़की की खरीद-फरोख्त का आरोप उसकी मां तथा मां के साथ रह रहे एक अन्य व्यक्ति पर लगाया गया है। दरअसल, गंजबासौदा स्थित लाल पठार क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी ने विदिशा पुलिस एसपी तथा कलेक्टर से शिकायत की है। लड़की ने बताया, उसकी उम्र 16 साल है, उसकी मां ने दो लाख 50 हजार रुपये में उसे बेचकर दूसरी जाति के 28 साल के लड़के से जबरन उसकी शादी करवाई है।
बता दें कि मामले में कलेक्टर और एसपी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें सारी घटना का उल्लेख किया गया है। नाबालिग अपनी बड़ी बहन और बहनोई के साथ यहां आई थी। कलेक्ट्रेट पहुंची नाबालिग ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार उसकी जन्म तिथि 28 जून 2007 है। इस लिहाज से वह अभी 16 साल की है। नाबालिग ने बताया कि जिससे 27 जून को मेरी शादी कराई गई, वह पहले से ही शादीशुदा है और उसकी उम्र 28 साल से ज्यादा है। मेरी मां ने मुझसे दोगुना उम्र के लड़के से शादी करवाने की बात पहले मुझे नहीं बताई थी।
शादी के कार्ड पर नाम गलत लिखवाया…
लड़की ने बताया कि शादी के कार्ड में भी केशव रघुवंशी के बजाय केशव परिहार लिखा गया था। केशव ने अपना पता भी विदिशा के मुरवास गांव का लिखा है, जबकि वह मूलरूप से विदिशा के ही छीपीखेड़ा गांव का रहने वाला है। नाबालिग लड़की ने आरोप लगाते हुए बताया कि मुझे तीन दिन तक कमरे में बंद करके मेरे साथ मारपीट की गई। मौका पाकर मैं अपनी बड़ी बहन और बहनोई के पास पहुंची, जहां उन्हें मेरे साथ हुई पूरी घटना की आप बीती सुनाई।
लड़की की मां कमलाबाई (परिवर्तित नाम) अपने पति और उसके पिता को छोड़कर एक अन्य व्यक्ति के साथ रहने लगी है। मां और कंछेदीलाल दोनों ने मिलकर पहले उसका अपहरण किया, जिसके बाद उसे ग्राम छीपीखेड़ा तहसील सिरोंज निवासी केशव रघुवंशी को बेचकर जबरन शादी करवा दी।
केशव ने मारपीट की…
पीड़िता ने बताया, मेरे विरोध करने पर केशव ने मेरे साथ गाली-गालौज करते हुए जमकर मारपीट भी की। मेरे साथ हुए इस घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराने जब मैं गंजबासौदा पुलिस थाने पहुंची तो वहां मेरी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीड़ित लड़की ने बताया कि केशव रघुवंशी पहले से विवाहित है। शादी के कार्ड पर अपनी जाति रघुवंशी की बजाए परिहार लिखा गया है। वहीं, विदिशा एडिशनल एसपी समीर यादव ने मामले की शिकायत सामने आने पर जांच करने के बाद वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।
Comments