कटनी में धोखाधड़ी का शिकार हुई महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में महिलाओं के साथ ऋण दिलाए जाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। 40 परिवारों की महिलाओं को बिना कर्ज लिए ही चुकाने का नोटिस थमा दिया गया है। महिलाओं ने पुलिस से गुहार लगाई है।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कटनी जिले के माधवनगर स्थित फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा हमें 40-40 हजार रुपये का कर्ज चुकाने का नोटिस दिया गया है। जबकि हमने किसी भी बैंक से कोई लोन नहीं लिया है फिर भी नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है। महिलाओं ने बड़वारा थाने और एसपी कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है। इधर बड़वारा आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह भी महिलाओं से मिलने पहुंचे और बड़वारा तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने महिलाओ के हुई धोखाधड़ी मामले पर न्याय दिलाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी है।
राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बड़वारा क्षेत्र मे निजी बैंकों के एजेंटो द्वारा गांव-गांव में सक्रिय होकर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाते हैं। बड़वारा थाना क्षेत्र के लखाखेरा ग्राम पंचायत की करीब 40 महिलाओं को बिना कर्ज दिए ही लोन चुकाने का नोटिस फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा दिया गया है। इस पर जिला प्रशासन जल्द से जल्द जांच कर निराकरण करते हुए दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं करती तो आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
Comments