उमा भारती – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज श्रावन माह के पहले सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए पहुंचीं। जहां उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन अभिषेक किया। उमा भारती हर साल सावन माह में भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचती है। इसी क्रम में आज भी वे भगवान के दर्शन करने पहुंची थीं। जहां उन्होंने कहा कि आज सावन माह का पहला सोमवार है और बाबा महाकाल विश्व के पालनहार है। मुझे आज प्रसन्नता है कि बाबा महाकाल का बेटा आज मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री है।
Trending Videos
मैंने मंदिर की व्यवस्थाओं को देखा, यहां पर दर्शनथियों के लिए काफी अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। यहां पर भगवान के दरबार में वीआईपी और आम श्रद्धालु दोनों ही एक समान भगवान के दर्शन कर रहे हैं और अच्छी व्यवस्थाएं यहां पर मंदिर समिति द्वारा की गई है। वहीं दूसरी और दुकान और होटल के बाहर नाम लिखने के सवाल पर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव या फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही इस सवाल का जवाब दें तो अच्छा है।
Comments