मप्र हाईकोर्ट – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश शील नागू को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इसी के साथ मप्र हाईकोर्ट में पदस्थ वरिष्ठतम न्यायाधीश संजीव सचदेवा को यहां मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इस तरह मप्र हाई कोर्ट में स्थायी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति तक न्यायमूर्ति सचदेवा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने रहेंगे।
उक्ताशय के दो आदेश गुरुवार को भारत शासन विधि एवं न्याय विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में पदस्थ जस्टिस सचदेवा ने स्वेछा से स्थानांतरण चाहा था। जिसे स्वीकार करते हुए पिछले दिनों उन्हें मप्र हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया था। जबकि मप्र हाईकोर्ट में पूर्व में प्रशासनिक न्यायाधीश रहे जस्टिस शील नागू को मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ के सेवानिवृत्त होने के साथ ही मप्र हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया गया था। हालांकि इससे पूर्व ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम उन्हें पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की अनुशंसा कर चुका था। राष्ट्रपति की स्वीकृति मात्र प्रतीक्षित थी। गुरुवार को यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही अधिसूचना जारी कर दी गई।
Comments