mp-news:-मध्यप्रदेश-में-खाद-और-बीज-की-हो-रही-कालाबाजारी,-यूरिया-के-लिए-भटक-रहे-किसान,-मदद-को-उतरेगी-कांग्रेस
बैठक करते हुए - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक शनिवार को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दिनेश गुर्जर की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में आहूत की गई। बैठक में किसान कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर में खाद बीज की कालाबाजारी चल रही है। किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है। इस पर कांग्रेस संगठन ने रणनीति तैयार की है कि किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश के तहसील जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे और किसनों की मांग को पूरा करवाएंगे। दिनेश गुर्जर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय फसल की बुवाई का चल रहा है। भाजपा सरकार खाद एवं बीज की कालाबाजारी कर रही है, जिससे किसानों को खाद-बीज और यूरिया नहीं मिल पा रही है। प्रदेश में व्याप्त बिजली संकट किसानों की सिंचाई को प्रभावित कर रहा है। वहीं, अल्पवर्षा से किसानों को खेत में सिंचाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के परेशानियों को निपटने में करें मदद गुर्जर ने बैठक में किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों से आग्रह पूर्वक कहा कि किसानों को सिंचाई, खाद बीज की उपलब्धता में आ रही परेशानियों से निपटने के लिए उनकी सहायता करें। क्योंकि अन्नदाता किसान यदि परेशान रहेगा तो प्रदेश की जनता को भी उसका असर पड़ेगा और महंगाई जैसी भयावह समस्या से जूझना पड़ेगा। किसानों के हित में आवश्यकता पड़ने पर खाद-बीज, बिजली को लेकर सरकार के खिलाफ व्यापक धरना-प्रदर्शन आयोजित कर खाद-बीज की आपूर्ति और किसानों को उच्च गुणवत्ता का खाद-बीज मिले यह भी सुनिश्चित करें। 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर खरीदी जाए किसानों की मूंग गुर्जर ने कहा कि फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए। वर्तमान समय में मूंग की तुलाई चल रही है। भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा सबके सामने हैं, किसान से प्रति हेक्टेयर आठ क्विंटल मूंग ही खरीदी जा रही है, जबकि औसतन मूंग की उपज 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हैं। इसलिए मूंग की खरीदी 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के मान से करायी जाये। गुर्जर ने भाजपा सरकार को उसका संकल्प पत्र याद दिलाते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव में 2700 रुपये और 3100 रुपये गेहूं और समर्थन मूल्य पर देने की घोषणा की थी। सरकार उस घोषणा को तत्काल पूरा करें। यदि सरकार किसानों को घोषणा अनुसार समर्थन मूल्य नहीं देती है तो किसान कांग्रेस किसानों के हित में सरकार की किसानों के साथ की जा रही वादाखिलाफी को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी। प्रत्येक ब्लॉक से जिला स्तर तक आंदोलन किया जायेगा। बैठक में लोकसभा चुनाव में आये परिणामों को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में आगामी माह में किसान कांग्रेस द्वारा आंदोलन करने की रणनीति तय की गई।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैठक करते हुए – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक शनिवार को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दिनेश गुर्जर की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में आहूत की गई। बैठक में किसान कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर में खाद बीज की कालाबाजारी चल रही है। किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है। इस पर कांग्रेस संगठन ने रणनीति तैयार की है कि किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश के तहसील जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे और किसनों की मांग को पूरा करवाएंगे।

दिनेश गुर्जर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय फसल की बुवाई का चल रहा है। भाजपा सरकार खाद एवं बीज की कालाबाजारी कर रही है, जिससे किसानों को खाद-बीज और यूरिया नहीं मिल पा रही है। प्रदेश में व्याप्त बिजली संकट किसानों की सिंचाई को प्रभावित कर रहा है। वहीं, अल्पवर्षा से किसानों को खेत में सिंचाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों के परेशानियों को निपटने में करें मदद
गुर्जर ने बैठक में किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों से आग्रह पूर्वक कहा कि किसानों को सिंचाई, खाद बीज की उपलब्धता में आ रही परेशानियों से निपटने के लिए उनकी सहायता करें। क्योंकि अन्नदाता किसान यदि परेशान रहेगा तो प्रदेश की जनता को भी उसका असर पड़ेगा और महंगाई जैसी भयावह समस्या से जूझना पड़ेगा। किसानों के हित में आवश्यकता पड़ने पर खाद-बीज, बिजली को लेकर सरकार के खिलाफ व्यापक धरना-प्रदर्शन आयोजित कर खाद-बीज की आपूर्ति और किसानों को उच्च गुणवत्ता का खाद-बीज मिले यह भी सुनिश्चित करें।

14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर खरीदी जाए किसानों की मूंग
गुर्जर ने कहा कि फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाए। वर्तमान समय में मूंग की तुलाई चल रही है। भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा सबके सामने हैं, किसान से प्रति हेक्टेयर आठ क्विंटल मूंग ही खरीदी जा रही है, जबकि औसतन मूंग की उपज 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हैं। इसलिए मूंग की खरीदी 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के मान से करायी जाये। गुर्जर ने भाजपा सरकार को उसका संकल्प पत्र याद दिलाते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव में 2700 रुपये और 3100 रुपये गेहूं और समर्थन मूल्य पर देने की घोषणा की थी। सरकार उस घोषणा को तत्काल पूरा करें।

यदि सरकार किसानों को घोषणा अनुसार समर्थन मूल्य नहीं देती है तो किसान कांग्रेस किसानों के हित में सरकार की किसानों के साथ की जा रही वादाखिलाफी को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी। प्रत्येक ब्लॉक से जिला स्तर तक आंदोलन किया जायेगा। बैठक में लोकसभा चुनाव में आये परिणामों को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में आगामी माह में किसान कांग्रेस द्वारा आंदोलन करने की रणनीति तय की गई।

Posted in MP