mp-news:-मध्यप्रदेश-के-इस-जिले-को-मिलेगी-मेडिकल-कॉलेज-की-सौगात,-सिंधिया-ने-सीएम-मोहन-को-लिखी-चिट्ठी
ज्योतिरादित्य सिंधिया - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए एक नए जोश के साथ काम कर रहे हैं। वह लगातार क्षेत्र में अपराध व माफ़ियाओं को क्षेत्र से हटाने के प्रति प्रो एक्टिव के साथ-साथ अब विकास की नई गंगा बहाने के लिए कमर भी कस चुके हैं। याद हो पिछले सप्ताह गुना शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री व सम्बंधित विभाग के मंत्रियों के लिए पत्र लिखा था। अब उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर में मेडिकल कॉलेज व कृषि विश्वविद्यालय जल्द खुले, इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिख मांग की है। केंद्रीय मंत्री ने अशोकनगर में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर लिखे पत्र में कहा है कि मेडिकल कॉलेज न होने के कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कृषि विश्वविद्यालय के पत्र में क्षेत्र को कृषि प्रधान व जनता की पुरानी मांग बताई है। 50 करोड़ की बजट जारी करने का निवेदन किया है। गुना के तात्या टोपे यूनिवर्सिटी के जल्द सुचारू होने के लिए भी लिखा पत्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर के संस्थाओं की स्थापना के लिए पत्र के साथ-साथ गुना में इसी वर्ष मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा उद्घाटन की हुई क्रांतिवीर तात्या टोपे यूनिवर्सिटी की ओर ध्यान आकर्षित किया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा कि विश्वविद्यालय के लिए अधिग्रहण करने योग्य भूमि को चिन्हित किया जा चुका है। जल्द अधिग्रहण पूर्ण करके भवन निर्माण हेतु बजट जारी करने व प्रशासनिक व अन्य स्टाफ़ों की नियुक्त व ज़रूरी संसाधन उपलब्ध कराया जाए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा में विकास की नई गाथा लिखने का प्रण ले चुके हैं व क्षेत्र में अपराध व माफ़ियाओं को भी क्षेत्र छोड़ कर चले जाने की चेतावनी दे चुके हैं।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिरादित्य सिंधिया – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए एक नए जोश के साथ काम कर रहे हैं। वह लगातार क्षेत्र में अपराध व माफ़ियाओं को क्षेत्र से हटाने के प्रति प्रो एक्टिव के साथ-साथ अब विकास की नई गंगा बहाने के लिए कमर भी कस चुके हैं। याद हो पिछले सप्ताह गुना शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री व सम्बंधित विभाग के मंत्रियों के लिए पत्र लिखा था। अब उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर में मेडिकल कॉलेज व कृषि विश्वविद्यालय जल्द खुले, इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिख मांग की है।

केंद्रीय मंत्री ने अशोकनगर में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर लिखे पत्र में कहा है कि मेडिकल कॉलेज न होने के कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कृषि विश्वविद्यालय के पत्र में क्षेत्र को कृषि प्रधान व जनता की पुरानी मांग बताई है। 50 करोड़ की बजट जारी करने का निवेदन किया है।

गुना के तात्या टोपे यूनिवर्सिटी के जल्द सुचारू होने के लिए भी लिखा पत्र
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर के संस्थाओं की स्थापना के लिए पत्र के साथ-साथ गुना में इसी वर्ष मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा उद्घाटन की हुई क्रांतिवीर तात्या टोपे यूनिवर्सिटी की ओर ध्यान आकर्षित किया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा कि विश्वविद्यालय के लिए अधिग्रहण करने योग्य भूमि को चिन्हित किया जा चुका है। जल्द अधिग्रहण पूर्ण करके भवन निर्माण हेतु बजट जारी करने व प्रशासनिक व अन्य स्टाफ़ों की नियुक्त व ज़रूरी संसाधन उपलब्ध कराया जाए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा में विकास की नई गाथा लिखने का प्रण ले चुके हैं व क्षेत्र में अपराध व माफ़ियाओं को भी क्षेत्र छोड़ कर चले जाने की चेतावनी दे चुके हैं।

Posted in MP