सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मंदसौर जिले के शामगढ़ से गृह प्रवेश के समारोह में भाग लेने के लिए इंदौर जा रहे तीन युवकों की कार असंतुलित होकर पुलिया की दीवार से टकरा गई। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को पहले जिला अस्पताल मंदसौर भेजा गया। इसके बाद इनमें से एक को गंभीर होने पर इंदौर रैफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार शामगढ़ निवासी कृष्ण कुमार उर्फ राजू पिता राधेश्याम मालवीय (30), रोहित पिता भोना पटेल (25) और निजी फायनेंस कंपनी का मैनेजर भूपेंद्रसिंह चौहान (40) निवासी इंदौर रात करीब 11 बजे इंदौर के लिए शामगढ़ से कार में सवार होकर निकले। कार को भूपेंद्रसिंह चला रहा था। शामगढ़ से कुछ दूरी तय करने पर सुवासरा के ग्राम बलाईखेड़ा के पास कार अनियंत्रित हो गई। इसके चलते कार पास ही पुलिया से टकरा गई। इसमें पीछे बैठे कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक भूपेंद्रसिंह और रोहित को चोट आई। पास ही में खेतों पर काम कर रहे लोगों ने पुलिस और 108 को सूचना दी और तीनों युवकों को कार से बाहर निकाला। तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं रोहित और भूपेंद का उपचार शुरू कर दिया। भूपेंद्र के परिजन उसे इलाज के लिए इंदौर ले गए।
भूपेन्द्र के घर का ही था गृहप्रवेश
जानकारी के अनुसार भूपेंद्रसिंह के घर का ही गृह प्रवेश का समारोह था। चूंकि भूपेंद्र निजी फायनेंस कंपनी में शामगढ़ में मैनेजर के पद पर पदस्थ था। रोहित और राजू उसके मित्र थे और राजू फायनेंस कंपनी में काम भी करता था। जबकि रोहित होटल व्यवसायी है। भूपेंद्र के परिजन घर को सजा के गृह प्रवेश के समारोह के लिए उसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन समारोह की खुशियां खबर मिलते ही गम में बदल गई।
नहीं जाना चाह रहा था राजू
राजू के मित्रों एवं करीबियों की मानें तो रात को जब भूपेंद्र ने राजू से इंदौर चलने के लिए कहा तो पहले तो उसने जाने से मना कर दिया। जब भूपेंद्र ने जोर दिया तो वह चलने को राजी हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की माने तो मौसम खराब था। कोहरा छाना भी शुरू हो गया था। इसके अलावा जिस जगह हादसा हुआ वहां एक खतरनाक मोड़ भी है। बताया जा रहा है कि मोड़ पर गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई। इसके चलते गाड़ी सड़क से उतर गई और उसका पिछला हिस्सा पुलिया की दीवार से टकरा गया। इससे पीछे बैठे राजू की मौत हो गई।
Comments