न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Mon, 15 Jul 2024 07: 34 PM IST
नर्सिंग, नीट और अग्निवीर योजना को लेकर एनएसयूआई ने भोपाल में प्रदर्शन किया जिसमें पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने पर जीतू पटवारी समेत कई लोग घायल हो गए। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अस्तपताल में भर्ती हैं। भोपाल में प्रदर्शन करते एनएसयूआई कार्यकर्ता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
NEET पेपर लीक मुद्दे, नर्सिंग घोटाला, अग्निवीर योजना समेत अन्य मुद्दों को लेकर सोमवार को राजधानी भोपाल में NSUI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में हो रोक लिया। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। साथ ही वाटर केनन का प्रयोग भी किया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे समेत कई नेता घायल हो गए हैं। आशुतोष चौकसे को सिद्धांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पटवारी समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया है।
प्रदर्शन को रोकने पुलिस ने किए थे कड़े इंतजाम
सोमवार को सीएम हाउस घेराव के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोकने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। NEET और नर्सिंग घोटाले को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन में PCC चीफ जीतू पटवारी, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान राजधानी भोपाल की लिंक रोड नंबर 1 को बंद कर दिया गया।
भाजपा को वोट देने के बाद भी आपके बच्चों के भविष्य का गला घोंटा
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि आज हम पर बल प्रयोग, पानी की बौछारें और आंसू गैस का इस्तेमाल करके जो संदेश दिया गया है, वह यह है कि आप सभी ने भाजपा को वोट देने के बाद भी आपके बच्चों के भविष्य का गला घोंट दिया है। हमारा विरोध जारी रहेगा। हम कल एफआईआर दर्ज कराएंगे।
सिंघार ने कहा- क्या मुख्यमंत्री विश्वास सारंग से डरते हैं
मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में युवाओं में हताशा है। हर परीक्षा में घोटाला हो रहा है। नर्सिंग परीक्षा में भी बड़ा घोटाला सामने आया है। सरकार फर्जी कॉलेज की परमीशन दे रही है। सरकार विश्वास सारंग पर कार्रवाई क्यों नहीं करना चाह रही। क्या विश्वास सारंग से मुख्यमंत्री डरते हैं। ऐसे भ्रष्टाचारी मंत्री को अपने साथ क्यों रखे हैं। इसका जवाब मुख्यमंत्री दें।
कमलनाथ- बोले प्रदेश सरकार की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई निंदनीय
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि देश के छात्रों के साथ हुए अब तक के सबसे बड़े नर्सिंग घोटाले और नीट परीक्षा में धाँधली के ख़िलाफ़ NSUI, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर जिस तरह की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई मध्य प्रदेश सरकार ने की है, वह निंदनीय है। यह जनता और विपक्ष के शांतिपूर्ण तरीक़े से विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार का उल्लंघन है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता इस तरह की ज्यादती का विरोध करेगा और हर मौक़े पर जनता के मुद्दे इसी पुरज़ोर ढंग से उठाता रहेगा।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रेड क्रास अस्पताल में भर्ती
एनएसयूआई कार्यकर्ता रवि परमार ने बताया कि सीएम हाउस घेरने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेटिंग लगा कर रेड क्रास अस्पताल चौराहा पर रोकने का प्रयास किया जिस दौरान छात्र नेताओं एवं पुलीस प्रशासन के बीच बैरिकेटिंग पार करते के दौरान झूमा झटकी भी हुई। बाद में पुलीस प्रशासन द्वारा छात्रों पर बल प्रयोग करते हुए वाटर कैनन, लाठी चार्ज सहित आंसू गैस के गोले दागे। बैरिकेटिंग पार करने के दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे गंभीर रूप से घायल होगए उन्हें सिद्धांता रेड क्रास अस्पताल में भर्ती किया है । एनएसयूआई ने सीएम मोहन यादव पर छात्रों के साथ पुलीस द्वारा बर्बरता करवाने का आरोप लगाया है।
प्रदर्शन में बड़े नेता हुए शामिल
भोपाल में काग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई ने NEET पेपर लीक , नर्सिंग घोटाला, अग्निपथ योजना सहित प्रदेश में छात्र संघ चुनाव के मुद्दे पर मुख्यमंत्री निवास आयोजित किया। जिसमे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता विपक्ष हेमंत कटारे, विधायक जयवर्धन सिंह, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे सहित तमाम नेता उपस्थित रहें।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments