लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन का फैसला, कक्षा 6 से 12 के स्कूल सामान्य रूप से संचालित होंगे
छुट्टी – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
भोपाल में पिछले 24 घंटों से हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर, कक्षा पहली से पांचवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों तथा आंगनवाड़ियों में 12 सितंबर 2024 को अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 6 से 12 तक के सभी विद्यालय पूर्ववत संचालित होंगे। साथ ही शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को समय पर विद्यालय में उपस्थित रहने और अन्य शैक्षिक गतिविधियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को भोपाल की आंगनवाड़ियां भी बंद रहेंगी। यह आदेश भोपाल कलेक्टर के अनुमोदन से जारी किया गया है।
ग्वालियर में एक और दमोह में दो दिन बंद रहेंगे शिक्षा संस्थान
उधर, ग्वालियर और दमोह जिले में भी भारी बारिश के कारण स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ियां दो दिन बंद रहेंगी। इस बारे में जिला कलेक्टरों ने आदेश जारी किए हैं। दमोह में दो दिन 12 और 13 को और ग्वालियर में 12 सितंबर को छुट्टी रहेगी।
Comments