सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजधानी भोपाल में दुकान बंद कर घर जा रहे बाइक सवार एक युवक को ऑटो में सवार तीन बदमाशों ने पीछा कर रोक लिया और जेब में रखा मोबाइल छीनकर फरार हो गए। बदमाश ने हैंडल पर टंगे बैग से रुपये निकालने का प्रयास किया था, लेकिन दुकानदार ने बदमाश को पकड़ लिया। लेकिन, उसने अपने साथी को आवाज देकर बुलाया तो युवक ने डर के कारण उसे छोड़ दिया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
ऐशबाग पुलिस के मुताबिक राजेंद्र जोशी (32) पुष्पा नगर ऐशबाग में किराए से रहते हैं और प्रभात चौराहे पर पान की दुकान चलाते हैं। बीती 21 जुलाई की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उन्होंने दुकान बंद की थी। उसके बाद बाइक लेकर अस्सी फीट रोड होते हुए घर की तरफ जा रहे थे। राजेंद्र ने गल्ले वाला बैग बाइक के हैंडल पर टांग रखा था और बीड़ी सिगरेट और अन्य सामान वाली कैरेट बाइक की पेट्रोल टंगी पर रखी थी।
रात करीब सवा बारह बजे वह पुष्पा नगर स्थित आम रोड पर पहुंचे, तभी पीछे से हरे रंग के ऑटो में सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। ऑटो से उतरकर एक युवक राजेंद्र के पास पहुंचा और जेब में रखा वीवो कंपनी का मोबाइल फोन जबरन निकाल लिया। बदमाश ने हैंडल पर टंगे गल्ले को हाथ लगाया तो राजेंद्र ने उसका हाथ पकड़ लिया। इस पर बदमाश ने अपने साथी को आवाज लगाई तो एक बदमाश दौड़ते हुए उनके पास पहुंचे। हमले के डर से उन्होंने बदमाश का हाथ छोड़ दिया। बदमाशों का तीसरा साथी ऑटो स्टार्ट करके पुष्पा नगर चौराहे पर खड़ा हुआ था। दोनों बदमाश दौड़कर आटों में सवार हुए और अशोका गार्डन की तरफ भाग गए।
हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी
पीड़ित के अनुसार मोबाइल निकालने वाला बदमाश गोरा, लंबा, दुबला-पतला और बड़े-बड़े बाल वाला था। वह काली सफेद चौकड़ीनुमा शर्ट पहने था। दूसरा बदमाश काला दुबला-पतला था और काले रंग की हाफ टीशर्ट पहने था। घटना के समय राजेंद्र के पास मोबाइल नहीं था, इसलिए वह परिचित और मोहल्लेवालों के जानकारी नहीं दे पाए। सुबह उन्होंने पड़ोसी को घटना की जानकारी दी और बाद में थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
Comments