भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने निरीक्षण किया – फोटो : अमर उजाला
विस्तार भोपाल के टीटी नगर स्थित न्यू मार्केट के आसपास की सड़क पर पार्किंग नहीं होगी। इसको लेकर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को सख्त निर्देश दिए। यहां पर खड़ी होने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम और पुलिस की रिकवरी वैन तैनात की जाएगी।
भोपाल की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इससे एक महीने पहले भी कलेक्टर ने शहर के 10 स्थानों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को बेहतर करने सुझाव के साथ निर्देश दिए थे। गुरुवार को फिर से कलेक्टर टीटी नगर थाने से यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाने के लिए निरीक्षण किया। कलेक्टर ने टीटी नगर स्थित पार्किंग का भी निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि न्यू मार्केट के आसपास की जगह और रोड किनारे पार्किंग बंद की जाए और इसके लिए व्यापारियों को भी समझाया जाएं।
ट्रैफिक अवरोधों को हटाने के निर्देश
कलेक्टर आशीष सिंह ने इसके बाद पुराने भोपाल रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म के सामने और उसके आसपास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम , पुलिस, पीडब्ल्यूडी स्मार्ट सिटी और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, स्मार्ट सिटी और एमपीईवी के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि रोड ट्रैफिक को क्लियर करने और अवरोधों को हटाने के लिए आवश्यक होने पर विभागीय कार्य भी तुरंत किया जावे।
10 नंबर की पार्किंग व्यवस्था पर जताई नाराजगी
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने 10 नंबर मार्केट में स्थित पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश पूर्व में दिए थे। यहां पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। यहां पार्किंग के लिए एक साइड और रास्ता खोलने के साथ दुकानों को शिफ्ट करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है।
चुनाभट्टी से शैतान सिंह चौराह तक रोड का चौड़ीकरण होगा
बंसल अस्पताल के सामने रोड पर पार्किंग की व्यवस्था को सुधारने के लिए बताया गया की चुनाभट्टी से शैतान सिंह चौराहे तक रोड चौड़ीकरण करने के टेंडर हो चुके हैं। यहां पर सर्विस रोड पर भी यातायात शुरू किया जाना है। इससे यहां पर पार्किंग की व्यवस्था की समस्या का समाधान होने में मदद मिलेगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को बंसल हॉस्पिटल प्रबंधक को हॉस्पिटल में आने वाले के लिए पार्किंग व्यवस्था बनाने को व्यवस्था करने के लिए कहने को कहा।
यहां यह काम शुरू
– सेकंड स्टॉप तिराहे के सामने रंबल स्ट्रिप बनाने और यातायात को सुचारु बनाने की कार्रवाई शुरू की गई।
– बावड़ियां ब्रिज चौराहे पर दोनों साइड के लेफ्ट साइड कॉर्नर को क्लियर करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है ।
– आईएसबीटी के आगे स्थित चौराहे पर भी डिवाइडर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है ।
Comments