भारतीय रेल। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार Follow Us
पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाली रानी कमलापति–निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस की सेवा बहाल कर दी है। पहले यह सेवा पांच सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक निलंबित करने का निर्णय लिया गया था, जिसे अब रेलवे ने रद्द कर दिया है।
उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा था। इस कार्य का उद्देश्य पलवल और न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच रेल संपर्क को सुधारना है।
पहले निरस्त, अब बहाल
इस कार्य के चलते गाड़ी संख्या 12155/12156 रानी कमलापति–निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, अब यह निर्णय वापस ले लिया गया है और यह गाड़ी अपने निर्धारित समय और मार्ग पर नियमित रूप से चलेगी। बता दें रेलवे ने पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द किया था। वहीं, 23 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किया है। अब रद् ट्रेन भोपाल एक्सप्रेस की सेवा बहाल कर दी है।
Comments