भाजपा। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप के बाद भाजपा संगठन आगामी कार्यक्रमों की रणनीति में जुट गया है। इसको लेकर मध्य प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक सात जुलाई को बुलाई गई है। इसमें एक हजार से ज्यादा पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे।
इसमें संगठन चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी और आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में भाजपा के सदस्यता अभियान की तारीख और कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। बैठक भोपाल में प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगी। इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के भी बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। बता दें, प्रदेश में भाजपा ने 29 की 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके बाद भाजपा की यह बड़ी बैठक आयोजित हो रही है।
Comments