राहुल गांधी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। इस बीच राहुल गांधी की आठ अगस्त को शहडोल के ब्यौहारी में रैली को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, अब तक राहुल गांधी के शहडोल आने का कोई अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। ना ही इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के नेता कुछ बोलने को तैयार हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आठ अगस्त को विंध्य के शहडोल के ब्यौहारी पहुंचने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब तक राहुल गांधी के शहडोल आने को लेकर कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
खरगे का कार्यक्रम भी रद्द हो गया
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का 13 अगस्त को सागर में रैली का कार्यक्रम रद्द हो गया है। इसका कारण 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सागर में संत रविदास मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने को बताया जा रहा है। अब राहुल गांधी के शहडोल के दौरे को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बता दें, इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के जबलपुर और ग्वालियर में रैली करने के कार्यक्रम 15 दिन पहले जारी कर दिए गए थे, लेकिन राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इसलिए अटका अधिकृत कार्यक्रम?
राहुल गांधी के मोदी सरनेम को लेकर हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की याचिका पर चार अगस्त को सुनवाई है। राहुल के मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने पर गुजरात हाईकोर्ट ने उनको दो साल की सजा सुनाई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह भी एक कारण है कि अब तक राहुल गांधी का मध्य प्रदेश दौरे को लेकर कोई अधिकृत प्लान जारी नहीं किया गया है।
Comments