सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के सतना जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक बेटे ने मां को इतना पीटा कि मां की मौत हो गई। मां अपनी पेंशन के रुपये बेटे को नहीं दे रही थी, इसी से गुस्साए बेटे ने मां से मारपीट की, जमीन पर घसीटा। अस्पताल में मां की मौत हो गई।
जानाकारी के मुताबिक घटना अमरपाटन इलाके के सोनौरा गांव की है। पुलिस के अनुसार मृत महिला का नाम छोटी बाई कोल है। उसका पति धुमल्ला कोल (65) है। उनकी एक बेटी और एक बेटा है। बेटे का नाम गोपाली कोल है। इसी ने उसकी मां की हत्या की है। महिला की मौत की सूचना अस्पताल ने अमरपाटन थाने को दी थी। उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात को मां-बेटे के बीच पेंशन के पैसे को लेकर विवाद हुआ। पैसे देने से मना कर देने पर बेटे गोपाली ने मां छोटीबाई पर हमला कर दिया। उसे बुरी तरह पीटा और जमीन पर घसीटा। गंभीर रूप से घायल महिला को परिवार वाले पहले अमरपाटन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृत महिला छोटी बाई की बेटी बेबी कोल ने बताया कि उसके भाई गोपाली ने पेंशन के रुपये को लेकर मां के साथ मारपीट की थी। पैसे नहीं देने पर उसने मां की हत्या कर दी। उसे कड़ी सजा मिलना चाहिए।
Comments