mp-news:-बीजेपी-विधायक-नारायण-त्रिपाठी-की-चिट्ठी,-cm-शिवराज…गरीबों-पर-ऐसे-जुल्म-ढाती-है-mp-पुलिस
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us सतना जिले के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के तेवर से पार्टी की टेंशन बढ़ी हुई है। विंध्य समेत मध्यप्रदेश के प्रमुख मुद्दों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पूरी बीजेपी को घरने का मौका विधायक नारायण त्रिपाठी नहीं छोड़ रहे हैं। अब उन्होंने सतना के अमरपाटन पुलिस थाने में हुई अमानवीय हरकत पर संज्ञान लिया है। नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर बताया है कि सतना जिले के अमरपाटन पुलिस थाने में एक असहाय व बेहद गरीब परिवार के साथ जुल्म ढाए गए। पत्र में लिखा है कि इस गरीब व्यक्ति को पुलिस ने बिना किसी जुर्म के बेरहमी से पीटा। आदरणीय मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी सतना ज़िले के अमरपटन थाने में एक असहाय ग़रीब कीबिना किसी अपराध के बेरहमी से पिटाई हुई पिटाई की घटना और वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जाये !@drnarottammisra @DGP_MP @Collector_Satna @satna_sp @DigRewa pic.twitter.com/TwhlsSRbz6 — Narayan Tripathi (@NarayanMlaBjp) July 17, 2023 विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्र में लिखा है कि दबंगों के दबाव में आकर अमरपाटन थाने में पुलिस ने गरीब व्यक्ति की पिटाई की और उसकी पत्नी व बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्र में सीएम को बताया गया है कि अमरपाटन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मझगवां में रहे वाले इस गरीब परिवार के घर के सामने खुदी हुई नाली पड़ी है। उसने सरपंच से इस नाली को ढंकने की मांग की। इस मांग से सरपंच इतना बौखला गया कि उसने पूरे परिवार को पुलिस के हवाले कर दिया। फिर पुलिस ने अत्याचार किया। बता दें कि करीब तीन महीने पहले विंध्य जनता पार्टी बना चुके बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय से शिवराज सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। त्रिपाठी ने विध्य क्षेत्र की 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की है। वह हर आम आदमी के मुद्दे को उठाकर सरकार को धर्मसंकट में फंसा रहे हैं। हाल ही में भोपाल में ऑनलाइन कर्ज से परेशान दंपती के सुसाइड मामले में भी नारायण त्रिपाठी ने सीएम को पत्र लिखा था। त्रिपाठी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

सतना जिले के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के तेवर से पार्टी की टेंशन बढ़ी हुई है। विंध्य समेत मध्यप्रदेश के प्रमुख मुद्दों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पूरी बीजेपी को घरने का मौका विधायक नारायण त्रिपाठी नहीं छोड़ रहे हैं। अब उन्होंने सतना के अमरपाटन पुलिस थाने में हुई अमानवीय हरकत पर संज्ञान लिया है। नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर बताया है कि सतना जिले के अमरपाटन पुलिस थाने में एक असहाय व बेहद गरीब परिवार के साथ जुल्म ढाए गए। पत्र में लिखा है कि इस गरीब व्यक्ति को पुलिस ने बिना किसी जुर्म के बेरहमी से पीटा।

आदरणीय मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी सतना ज़िले के अमरपटन थाने में एक असहाय ग़रीब कीबिना किसी अपराध के बेरहमी से पिटाई हुई पिटाई की घटना और वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जाये !@drnarottammisra @DGP_MP @Collector_Satna @satna_sp @DigRewa pic.twitter.com/TwhlsSRbz6

— Narayan Tripathi (@NarayanMlaBjp) July 17, 2023 विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्र में लिखा है कि दबंगों के दबाव में आकर अमरपाटन थाने में पुलिस ने गरीब व्यक्ति की पिटाई की और उसकी पत्नी व बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पत्र में सीएम को बताया गया है कि अमरपाटन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मझगवां में रहे वाले इस गरीब परिवार के घर के सामने खुदी हुई नाली पड़ी है। उसने सरपंच से इस नाली को ढंकने की मांग की। इस मांग से सरपंच इतना बौखला गया कि उसने पूरे परिवार को पुलिस के हवाले कर दिया। फिर पुलिस ने अत्याचार किया।

बता दें कि करीब तीन महीने पहले विंध्य जनता पार्टी बना चुके बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय से शिवराज सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। त्रिपाठी ने विध्य क्षेत्र की 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की है। वह हर आम आदमी के मुद्दे को उठाकर सरकार को धर्मसंकट में फंसा रहे हैं। हाल ही में भोपाल में ऑनलाइन कर्ज से परेशान दंपती के सुसाइड मामले में भी नारायण त्रिपाठी ने सीएम को पत्र लिखा था। त्रिपाठी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।

Posted in MP