बाइक से वनविभाग कर्मी ने निकला सांप। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सांप को देखते ही बाइक सवार के होश उड़ गए और उसने वही पर बाइक छोड़ दी। आनन-फानन में सर्प विशेषज्ञ को सूचना दी गई।अंधेरा होने का कारण टीम ने बड़ी मशक्कत करते हुए टॉर्च की लाइट के सहारे 5 फीट लंबे काले जहरीले सांप का रेस्क्यू किया।फिर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। घटना मैहर नगर के वार्ड क्रमांक 6के गुरुद्वारा पास की है।
जानकारी मुताबिक एक डिस्कवर बाइक गुरुद्वारा के पास खड़ी थी। तभी लोगों की अचानक सांप पर नजर पड़ा, सांप को देखने के बाद कुछ लोगों ने वाहन मालिक को जानकारी दी, हालांकि, तब तक सांप बॉक्स में घुस चुका था।
सांप को देखकर स्थानीय लोग हैरान थे, सभी इतनी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे कि गाड़ी से सांप को बाहर निकाल सकें। इसके बाद तुरंत वन विभाग को घटना से अवगत कराया गया। वन विभाग के कर्मचारी गफ्फार भाई मौके पर पहुंचे और एक स्टिक के सहारे सांप को बाहर निकाला और उसे पकड़ लिया, जिसके बाद वाहन मालिक ने राहत की सांस ली है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गाड़ी में सांप कब से और कैसे घुसा।
वन कर्मचारी गफ्फार भाई के द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने बेहद सूझ-बूझ और चतुराई का परिचय देते हुए पांच फीट लंबे सांप को काबू कर लिया। उसके बाद उसे सुरक्षित जंगल की तरफ ले जाकर छोड़ दिया है।
Comments