न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Tue, 30 Jul 2024 08: 00 PM IST
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार से बाढ़ प्रभावितों को आपदा राहत कोष से राशि स्वीकृत कर तत्काल आवंटित करने की मांग की है । उन्होंने कहा है कि प्रदेश की स्थिती बहुत ही चिंता जनक है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
Trending Videos
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश से निर्मित हो रही बाढ़ की आपदा पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा है कि प्रदेश के सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है और अधिकांश जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के गांव बारिश के कारण जलमग्न हैं। ग्रामीण लोग जान बचाने के लिए घरों को छोड़कर ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर अस्थाई डेरा डालकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं। वहीं उनकी मजदूरी पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है तो बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, बिजली, पानी और सड़कों स्थिति से ग्रामीण इलाकों में गंभीर, भयावह और चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। उन्होंने मांग की है कि सरकार तुरंत आपदा राहत कोष से राशि स्वीकृत कर तत्काल आवंटित करे।
विधायक फुंदेलाल को निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी
पटवारी ने कहा कि ढीमरखेड़ा जिला कटनी में कई गांव भारी बारिश से आई बाढ़ और चारों और पानी भरने से अतिप्रभावित हुये हैं, यही हाल पूरे प्रदेश का है। नदीं के आसपास रहने वालों के घरों में 10-10 फिट पानी भरने से जानमाल का खतरा बना हुआ है। इस स्थिति से ग्रामीणों को न भोजन, न शुद्ध पानी और न ही स्वास्थ्य सुविधा मिल पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं, चावल सहित अन्य तरह की खाद्य सामग्री भी बारिश के पानी से सड़ गई है, जिससे काफी गंध आ रही है और उससे महामारी की स्थिति निर्मित हो रही है। बाढ़ और जलभराव से लोगों के मकान भी गिर गये है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्कों को पार्टी की ओर से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने और रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करने के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया था। मार्कों की रिपोर्ट यह स्थिति सामने आयी है कि प्रदेश में स्थिति बेहाल है और प्रदेश सरकार निर्ममता के साथ प्रभावितों के साथ मुंह दिखायी की रस्मअदायगी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रही है।
100 करोड़ रूपयों की राशि शीघ्र जारी करें
पटवारी ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से बनी स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश सरकार को इन प्रभावित इलाकों का तुरंत सर्वे कराना चाहिए, लोगों के मकान गिरने के कारण उन्हें मुआवजा राशि स्वीकृत कर तुरंत मुआवजा दिया जाये, पीड़ित एवं प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 100 करोड़ रूपयों की राशि शीघ्र जारी कर उन्हें खाद्य सामग्री, पाने का स्वच्छ पानी, बीमारी से बचने के लिए इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनके स्वास्थ्य संबंधी सुविधा एवं उचित स्थान पर उनकी व्यवस्थित बसाहट सरकार को तत्काल करना चाहिए।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments