न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बड़वानी Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sun, 18 Jun 2023 02: 36 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बड़वानी में शनिवार को एक युवक की चलती गाड़ी में मौत हो गई। युवक मजदूरी का काम करता था और काम से छुट्टी लेकर डॉक्टर के यहां जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। चलती बाइक में युवक की मौत – फोटो : अमर उजाला
विस्तार मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर एक दिहलाने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हुई। यहां चलती गाड़ी पर बैठा युवक अचानक सड़क किनारे खड़े वाहनों में जाकर गिर पड़ा। जिसके बाद वह वापस नहीं उठा सका। चलती गाड़ी पर ही युवक दम तोड़ चुका था। मौत का यह पूरा मंजर एक सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया। अब यह वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक का नाम अशोक सोलंकी बताया जा रहा है। जिसे घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
MP News: बड़वानी में चलती बाइक में आई मौत, सात सेकंड में चली गई युवक की जान, सीसीटीवी पर वायरल हुआ वीडियोhttps://t.co/YoBEwws0Pp pic.twitter.com/P3vozTzG3C
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 18, 2023 जानकारी के अनुसार बड़वानी जिला मुख्यालय पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने शनिवार दोपहर एक युवक की चलती गाड़ी पर ही मौत हो गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक गाड़ी चलाते जा रहा था, इसी बीच उसे दिल का दौरा पड़ा और वह अपनी गाड़ी लेकर सड़क किनारे खड़े वाहनों पर गिर पड़ा। महज सात सेकंड में युवक की मौत हो गई। युवक अशोक सोलंकी एकलरा बसाहट का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद समाजसेवी एम्बुलेंस से लेकर युवक को जिला अस्पताल पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने अशोक को मृत घोषित कर दिया ।
समाजसेवी अजित जैन ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक व्यक्ति चलती हुई बाइक से गिर गया है । हम तुरंत वहां पहुंचे और 108 एंबुलेंस को फोन कर युवक को अस्पताल लेकर आए। लेकिन युवक ने तब तक दम तोड़ दिया था। अजीत जैन का कहना था कि रास्ते में ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने की वजह से एंबुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई। अगर समय पर अस्पताल पहुंचती तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने कहा कि हमने जब जानकारी निकाली तो पता चला कि, युवक मजदूरी करता है और जहां काम कर रहा था, वहां अस्पताल जाने का कहकर निकला था। उसके रास्ते में एक मेडिकल पर घबराहट होने की बात कहकर दवाई मांगी थी। मेडिकल व्यवसाई ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी। युवक अस्पताल में भर्ती होने की आ रहा था, इसी बीच यह घटना हो गई। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। वह अस्पताल पहुंच गए है। मृतक का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments