सीहोर के अराव मसीह को उपलब्धि पर बधाई देते साथी। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
सीहोर शहर के 13 वर्षीय अराव मसीह का चयन नेशनल केवि क्रिकेट अंडर-18 टीम में हुआ है। आरव बीएसआई मैदान पर मात्र छह साल की उम्र से विकेट के पीछे और क्रीज पर शानदार बल्लेबाजी करते आ रहे हैं। वर्तमान में वे भोपाल संभाग की अंडर-14 टीम के कप्तान हैं।
नन्हे क्रिकेट अराव की इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय सहित अन्य ने बधाई दी है।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर के बीएसआई मैदान पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जब भी प्रतिभाओं को मौका मिलता है, वे अपनी प्रतिभा के बल पर क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। मैदान पर पीपीसीए अकादमी के कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, मोहनिश त्रिवेदी, आदर्श राय सहित अन्य के मार्गदर्शन में लंबे समय से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करने वाले अराव मसीह को जब भी मौका मिला है उसने शानदार प्रदर्शन किया है।
13 साल के नन्हे खिलाड़ी भोपाल डिवीजन की अंडर-14 टीम में खेलते हैं और गत दिनों सारंग बीडीसीए अंडर 14 इंटर क्लब लीग टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ 222 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं ग्वालियर के एलएनआईपी ग्राउंड में रीजनल स्टेट मीट के दौरान उनका चयन आगामी दिनों में होने वाली नेशनल अंडर-18 टीम के लिए हुआ है।
Comments