mp-news-: प्रदेश-में-पीएम श्री-वायुसेवा-योजना-को-लेकर-कांग्रेस-का-बड़ा-आरोप, टॉयलेट-वाली-सीट-पर-करा-रहे-यात्रा
पीसीसी में प्रेस वार्ता करते कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us  मध्य प्रदेश में पिछले माह शुरू हुई पीएम श्री वायुसेवा को लेकर कांग्रेस नेता ने बड़ा आरोप लगया है। भोपाल पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि 'पिछले हफ्ते मैंने परिवार के साथ भोपाल से जबलपुर की यात्रा की। मेरे बच्चों को टॉयलेट वाली सीट मिली थी। ये बहुत शर्मिंदगी भरा अनुभव था। पीएम श्री वायुसेवा योजना में अटैच्ड फ्लाई ओला कंपनी के 4 सीटर प्लेन में 6 पैसेंजर्स को ले जाया गया। स्टाफ सीट और प्लेन के पिछले हिस्से में टॉयलेट पर सीट लगाकर यात्रा कराई जा रही है। यात्रियों को सीट नंबर असाइन नहीं होते। जो पहले पहुंच जाता है, वो आगे की सीट पर बैठ जाता है। बाद में पहुंचने वाले को टॉयलेट सीट मिली है। उन्होंने दावा किया है कि सरकार की यह योजना पूरी तरह फेल हो गई है। बुकिंग नहीं मिल रही है जबकि डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने एक प्रेस वार्ता में दावा किया था कि  अगले दो महीने तक पूरी सीटें फुल हैं। प्रदेश के 8 शहरों के लिए 1 महीने पहले  पीएम श्री वायुसेवा योजना शुरू की गई है। Trending Videos तीन शहरों में बंद हुई पीएमश्री फ्लाइटें अब्बास हफीज ने मीडिया को कंपनी की वेबसाइट दिखाते हुए कहा, 'कंपनी सिर्फ एक सप्ताह की ही बुकिंग ओपन कर रही है। 25-26 जुलाई की तारीखों में सारी सीट खाली दिख रही हैं। ये सेवा 7 शहरों के लिए शुरु की गई थी। अब सिर्फ 4 जगहों से यह विमान सेवा चल रही है। उज्जैन की फ्लाइट बंद कर दी गई है। 25 जुलाई को भोपाल-इंदौर की सभी 6 सीट खाली हैं। 26 जुलाई को रीवा से जबलपुर की सारी सीट खाली हैं। उपमुख्यमंत्री जी ने झूठ बोला है। आगामी तारीखों में लगभग 95 प्रतिशत सीट खाली हैं।  डिप्टी सीएम दावे झूठे साबित अब्बास हफीज ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने झूठ बोला कि 2 महीने की एडवांस बुकिंग चल रही है। प्रदेश सरकार की योजनाएं सिर्फ कागज पर ईवेंट बनाने के लिए होती हैं। सरकार ने पीएम श्री वायुसेवा बडे़ धूमधाम से शुरू की थी। दावा किया गया था कि मध्यप्रदेश को जोड़ने के लिए सस्ता सफर होगा। लेकिन, 1 महीने बाद इस योजना में दिया जा रहा किराए में 50% डिस्काउंट खत्म कर सिर्फ 20% छूट दी जा रही है। अब इस सेवा में बुकिंग तक नहीं हो रही, क्योंकि किराया बहुत ज्यादा है।   20% डिस्काउंट दिया जा रहा है, बड़े भ्रष्टाचार की बू आ रही अब्बास ने बताया कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने 1 महीने पहले भोपाल - जबलपुर पीएमश्री फ्लाइट की शुरुआत की थी। शुरुआती 30 दिन किराए में 50% डिस्काउंट दिया गया। अब 20% डिस्काउंट दिया जा रहा है। सरकार को जनता के सामने यह स्पष्ट करना चाहिए कि ये सेवा और शहरों में बढ़ाने की बात कही गई थी, लेकिन सेवा बंद क्यों की जा रही है? जिस कंपनी को ये काम मिला है, क्या इनकी फ्लाइट को भोपाल, इंदौर में खड़ा करने के लिए किराया लिया जा रहा है या उसे फ्री कर दिया गया है। इसमें एक बडे़ भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीसीसी में प्रेस वार्ता करते कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

 मध्य प्रदेश में पिछले माह शुरू हुई पीएम श्री वायुसेवा को लेकर कांग्रेस नेता ने बड़ा आरोप लगया है। भोपाल पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि ‘पिछले हफ्ते मैंने परिवार के साथ भोपाल से जबलपुर की यात्रा की। मेरे बच्चों को टॉयलेट वाली सीट मिली थी। ये बहुत शर्मिंदगी भरा अनुभव था। पीएम श्री वायुसेवा योजना में अटैच्ड फ्लाई ओला कंपनी के 4 सीटर प्लेन में 6 पैसेंजर्स को ले जाया गया। स्टाफ सीट और प्लेन के पिछले हिस्से में टॉयलेट पर सीट लगाकर यात्रा कराई जा रही है। यात्रियों को सीट नंबर असाइन नहीं होते। जो पहले पहुंच जाता है, वो आगे की सीट पर बैठ जाता है। बाद में पहुंचने वाले को टॉयलेट सीट मिली है। उन्होंने दावा किया है कि सरकार की यह योजना पूरी तरह फेल हो गई है। बुकिंग नहीं मिल रही है जबकि डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने एक प्रेस वार्ता में दावा किया था कि  अगले दो महीने तक पूरी सीटें फुल हैं। प्रदेश के 8 शहरों के लिए 1 महीने पहले  पीएम श्री वायुसेवा योजना शुरू की गई है।

Trending Videos

तीन शहरों में बंद हुई पीएमश्री फ्लाइटें
अब्बास हफीज ने मीडिया को कंपनी की वेबसाइट दिखाते हुए कहा, ‘कंपनी सिर्फ एक सप्ताह की ही बुकिंग ओपन कर रही है। 25-26 जुलाई की तारीखों में सारी सीट खाली दिख रही हैं। ये सेवा 7 शहरों के लिए शुरु की गई थी। अब सिर्फ 4 जगहों से यह विमान सेवा चल रही है। उज्जैन की फ्लाइट बंद कर दी गई है। 25 जुलाई को भोपाल-इंदौर की सभी 6 सीट खाली हैं। 26 जुलाई को रीवा से जबलपुर की सारी सीट खाली हैं। उपमुख्यमंत्री जी ने झूठ बोला है। आगामी तारीखों में लगभग 95 प्रतिशत सीट खाली हैं।

 डिप्टी सीएम दावे झूठे साबित
अब्बास हफीज ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने झूठ बोला कि 2 महीने की एडवांस बुकिंग चल रही है। प्रदेश सरकार की योजनाएं सिर्फ कागज पर ईवेंट बनाने के लिए होती हैं। सरकार ने पीएम श्री वायुसेवा बडे़ धूमधाम से शुरू की थी। दावा किया गया था कि मध्यप्रदेश को जोड़ने के लिए सस्ता सफर होगा। लेकिन, 1 महीने बाद इस योजना में दिया जा रहा किराए में 50% डिस्काउंट खत्म कर सिर्फ 20% छूट दी जा रही है। अब इस सेवा में बुकिंग तक नहीं हो रही, क्योंकि किराया बहुत ज्यादा है।

 
20% डिस्काउंट दिया जा रहा है, बड़े भ्रष्टाचार की बू आ रही
अब्बास ने बताया कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने 1 महीने पहले भोपाल – जबलपुर पीएमश्री फ्लाइट की शुरुआत की थी। शुरुआती 30 दिन किराए में 50% डिस्काउंट दिया गया। अब 20% डिस्काउंट दिया जा रहा है। सरकार को जनता के सामने यह स्पष्ट करना चाहिए कि ये सेवा और शहरों में बढ़ाने की बात कही गई थी, लेकिन सेवा बंद क्यों की जा रही है? जिस कंपनी को ये काम मिला है, क्या इनकी फ्लाइट को भोपाल, इंदौर में खड़ा करने के लिए किराया लिया जा रहा है या उसे फ्री कर दिया गया है। इसमें एक बडे़ भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

Posted in MP