न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 15 Jul 2024 08: 34 PM IST
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य में ‘इंडस्ट्रियल बेल्ट’ में बुनियादी सुविधाओं पर भी काम हो रहा है। भविष्य में कोयंबतूर, बेंगलुरू, दिल्ली, अहमदाबाद में भी सरकार रोड शो करने जा रही है, जिससे वहां के निवेशकों को आमंत्रित किया जा सके। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में उद्यमियों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार ने वर्ष 2025 को निवेश वर्ष के तौर पर प्लान किया है। सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेश आकर्षित करने विभिन्न अंचलों में क्षेत्रीय स्तर पर ‘इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ होंगी और साथ ही प्रदेश के बाहर रोड शो भी समानांतर चलाए जाएंगे। हाल ही में मुंबई में औद्योगिक समूहों के साथ निवेश की संभावनाओं पर चर्चा कर लौटे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ और प्रदेश के बाहर के रोड शो समानांतर चलेंगे। अब ये कॉन्क्लेव अन्य अंचलों में भी की जाएगी। सरकार ने कुछ समय पहले ऐसी एक कॉन्क्लेव उज्जैन में की थी। अब आगामी 20 जुलाई को जबलपुर में होने वाली है। स्टॉटअप के लिए अलग कॉन्क्लेव करेंगे।
सागर, रीवा के लिए निवेशकों के प्रस्ताव आने लगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में उनकी मुंबई यात्रा के दौरान उनका औद्योगिक हस्तियों से मिलना हुआ। आगामी समय में ग्वालियर, सागर, रीवा और जबलपुर में जो कॉन्क्लेव होने वाली हैं, उनके लिए भी निवेशकों की ओर से प्रस्ताव आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि उद्योगपति अनिल अंबानी ने भी राज्य में निवेश की बात कही है। मुंबई में हुई चर्चा के दौरान पर्यटन के क्षेत्र में भी कई प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस आयोजन में लगभग 450 निवेशकों द्वारा भागीदारी की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 35 से ज्यादा निवेशकों के साथ उनकी व्यक्तिगत और कॉमन चर्चा हुई है। इस प्रकार सीधे संवाद करने से आत्मविश्वास आ रहा है। सभी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
जबलपुर समिट में 1500 निवेशकों की भागीदारी प्रस्तावित
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों से बातचीत के दौरान सरकार की ओर से उनसे कहा जा रहा है कि राज्य से केवल कच्चा माल ना ले जाएं, उत्पाद भी यहीं बनाएं। ज्यादातर लोग इससे सहमत भी हो रहे हैं। सरकार स्टार्टअप में अच्छे काम की कोशिश करा रही है। कई संस्थाओं से बात की है। जबलपुर में होने वाली कॉन्क्लेव में जबलपुर संभाग से लेकर पूरा आसपास के क्षेत्र को भी कवर किया जाएगा। इसके लिए जरूरी ‘होमवर्क’ कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कॉन्क्लेव में 1500 निवेशकों की भागीदारी प्रस्तावित कर रहे हैं, उसमें से लगभग एक हजार के आने की संभावना है। विदेशी निवेशकों को यहां लाने की दिशा में काम करते हुए ताइवान और मलेशिया के प्रतिनिधिमंडलों के साथ भी बैठक की है
दिल्ली, अहमदाबाद में भी होंगे रोड शो
डॉ. यादव ने कहा कि राज्य में ‘इंडस्ट्रियल बेल्ट’ में बुनियादी सुविधाओं पर भी काम हो रहा है। भविष्य में कोयंबतूर, बेंगलुरू, दिल्ली, अहमदाबाद में भी सरकार रोड शो करने जा रही है, जिससे वहां के निवेशकों को आमंत्रित किया जा सके। राज्य में बिजली, पानी, कानून व्यवस्था सब व्यवस्थित हुए हैं, इसलिए सरकार चाहती है कि राज्य में निवेश की संभावनाओं को आमंत्रित किया जाए।
उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क के दूसरे भाग पर कर रहे काम
वर्तमान में प्रचलित उद्योगों की परियोजनाओं का संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क की लगभग पूरी जमीन भर चुकी है, इसलिए इसके दूसरे भाग पर भी काम किया जा रहा है। पीएम मित्रा पार्क, धार के माध्यम से जनजातीय इलाकों में रोजगार के लिए काम शुरु हो चुका है। मुरैना में मेगा लेदर, फुटवियर एंड एक्सेसरीज़ क्लस्टर और डेवलपमेंट पार्क के माध्यम से लेदर और फुटवियर का काम हो रहा है। कई राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ कर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का काम प्रस्तावित है।
दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 फरवरी में भोपाल में होगी
जबलपुर में इसी माह 20 जुलाई के बाद ग्वालियर में सितंबर और रीवा में अक्टूबर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही इंदौर में टेक्सटाइल कॉन्क्लेव सितंबर 2024 में प्रस्तावित है। भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 का आयोजन किया जाएगा। 7 और 8 फरवरी 2025 को होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की ‘थीम द फ्यूचर रेडी स्टेट’ रखी गई है। इसमें प्रमुख गतिविधियां इनवेस्ट एमपी पोर्टल 2.0 लांच, नवीन औद्योगिक नीति से उद्योग जगत को अवगत कराना, अधिकतम एफडीआई को राज्य में आकर्षित करना, नवीन मध्य प्रदेश निर्यात नीति का विमोचन, एक हजार औद्योगिक इकाइयों को निर्यातकों के रूप में स्थापित करना और इकाइयों को विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़ना शामिल है।
प्रदेश की मौजूदा प्रमुख परियोजनाएं
मेडिकल डिवाइस पार्क विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन, 360 एकड़ में है। इस पर 223 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। पीएम मित्रा पार्क धार, एक हजार करोड़ 1563 एकड़। मैन्युफैक्चरिंग जोन फॉर पावर एंड रिन्यूएबल एनर्जी इक्यूपमेंट नर्मदापुरम 464 करोड़ रुपये में 227 एकड़, मेगा लेदर, फुटवियर एंड एक्ससेरीज क्लस्टर डेवलपमेंट पार्क सीतापुर मुरैना में 222 करोड़ की 161 एकड़ में।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments