ठगी के आरोपियों से जब्त सामान। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में गल्ला व्यापारी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली की गैंग के चार लोगों ने पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर ठगी की थी। पुलिस ने इनके कब्जे से दो लाख 20 हजार नगद सहित बैंक में जमा 9 लाख 31 हजार की राशि सीज करते हुए कार, मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य चीजें जब्त की हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके के रघुनाथगंज निवासी गल्ला व्यापारी मनोज कस्तवार के साथ दिल्ली की एक गैंग ने पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर 2 करोड़ 14 लाख की ठगी की थी। शिकायत पर कोतवाली थाने पर चार लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इसमें से दो आरोपी हिमराज खान और रिहाना खान जो पति-पत्नी हैं जिन्हें दिल्ली से गिरफ्तार करते हुए ठगी का खुलासा किया है।
पेट्रोल पंप दिलाने का प्रलोभन दिया
रघुनाथगंज निवासी मनोज कस्तवार पिता गोपालदास कस्तवार से सोशल मीडिया के माध्यम से दिसंबर 2020 में गौरव शर्मा, दीपक मेहरा, अर्चना सिंह व एक अन्य ने पेट्रोल पंप दिलाने का प्रलोभन दिया। युवक उनके झांसे में आ गया और अलग-अलग माध्यम से उनके बनाए अनुसार खातों में राशि भेजता रहा। युवक ने दो करोड़ से अधिक राशि उनके खातों में भेज दी। जब पेट्रोल पंप नहीं मिला और न ही राशि वापस मिली तो युवक ने ठगी होने पर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।
Comments