शिकायत करने पहुंचे कांग्रेसी नेता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के फोन हैक होने की खबर ने सभी को चौंका दिया। इसको लेकर कांग्रेस का आरोप है कि पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से जासूसी के लिए इसे अंजाम दिया गया है। भोपाल पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब जीतू पटवारी का मोबाइल हैक हो सकता है तो मध्य प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है।
साइबर क्राइम में शिकायत करने पहुंचे कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जेपी धनोपिया ने कहा कि जिस तरह से जीतू पटवारी का मोबाइल हैक हुआ है, यह प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
तीन दिन पहले आया था ई-मेल
जानकारी के अनुसार पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को तीन दिन पहले उनके मोबाइल पर एपल कंपनी की तरफ से जासूसी का एक अलर्ट भेजा गया था। इसमें फोन टैपिंग संबंधित सूचना दी गई थी। इसी को लेकर आज मध्यप्रदेश चुनाव आयोग कार्य विभाग के प्रभारी एडवोकेट जेपी धनोपिया ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर स्टेट साइबर सेल में मामले की शिकायत की है।
जाने क्या है पेगासस
जानकारी के लिए बता दें कि पेगासस एक सॉफ्टवेयर है। इसे इजरायली सुरक्षा कंपनी एनएसओ द्वारा विकसित किया गया है। इसकी मदद से उपयोगकर्ताओं के मोबाइल, कंप्यूटर, टैब आदि से गोपनीय एवं व्यक्तिगत जानकारियां चोरी की जाती हैं।
एकाउंट हैक करने का काम करती है कंपनी : नायक
कांग्रेस प्रदेश मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने आरोप लगाया कि प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल को हैक करने का काम पेगासस नाम की कंपनी का है। यह पूरी दुनिया में इस तरह के आनलाइन एकाउंट हैक करने का काम करती है। इस कंपनी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल में जासूसी का वायरस छोड़ा है।
महानिदेशक सायबर सेल ने कहा- जांच होगी
नायक ने कहा कि मोबाइल में मौजूद फोटो, दस्तावेज, परिपत्र लीक होने की आशंका है। इस जासूसी का पता जीतू पटवारी को एपल कंपनी की ओर से आए एक नोटिफिकेशन द्वारा चला कि उनके फोन की जासूसी की जा रही है। मुकेश नायक ने कहा कि जाहिर तौर पर यह एक गंभीर मामला है। इसको लेकर एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल को दिया है। उनको पूरा घटनाक्रम बताया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में पूरी जांच की जाएगी और आरोपी पर एफआइआर दर्ज की जाएगी। नायक ने आरोप लगाया कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। भाजपा इसके पीछे हो सकती है।
Comments