पीसीसी चीफ कमलनाथ – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। इससे पहले नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोमवार को मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जितनी गाली दें, मुझे जनता का आशीर्वाद मिलेगा। पूर्व सीएम ओर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की। उन्होंने भाजपा के आरोपों पर कहा कि भाजपा नेताओं में मुझे गाली देने की होड़ लगी हुई है। यहलोग कितनी भी गालियां दें, मुझे जनता का प्यार मिलता रहेगा। भाजपा अपने कार्यकाल की बातें करें अपनी उपलब्धियां बताएं वह तो वे लोग करेंगे नहीं, एकमात्र एजेंडा बचा है कमलनाथ को गाली दो। यह लोग निचली राजनीति पर आ गए हैं।
पीएम अपनी आंखों से देखे भ्रष्टाचार
पीएम मोदी के दौरे पर पीसीसी चीफ कमलनाथ बोले कि अच्छा है प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं। वे स्वयं अपनी आंखों से देख ले मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का क्या हाल है, किस प्रकार से आज मध्यप्रदेश देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बन गया है।
जनता अब शिवराज जी को विदा करने तैयार
मध्य प्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि पोस्टर की गंदी राजनीति की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी ने की है, किसी थर्ड पार्टी से पोस्टर लगवा कर स्तरहीन राजनीति पर उतारू है। भाजपा को दिन-रात सपनों में भी कमलनाथ दिखाई देते हैं यह फिल्म बनाएं पोस्टर बनाएं वेबसाइट बनाएं इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं , शिवराज जी तो स्वयं अच्छे कलाकार हैं वे स्वयं अच्छी एक्टिंग कर सकते हैं। जनता अब उन्हें विदा करने के लिए तैयार है।
कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की सभा में सवाल पूछने वाले व्यक्ति की संदिग्ध मौत पर कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं तो मध्यप्रदेश में अब आम बात हो गई है। कल भी जबलपुर में गोली चली है। केवल 10% घटनाएं ही सामने आ पाती हैं, यह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है।
Comments