mp-news:-पीएम-के-दौरे-को-लेकर-कलेक्टर-ने-ली-बैठक,-ड्यूटी-पर-तैनात-अधिकारियों-का-होगा-rtpcr-टेस्ट
भोपाल कलेक्टर ने पीएम के दौरे की तैयारी को लेकर ली बैठक - फोटो : अमर उजाला विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल के दौरे पर आ रहे है। वह कमांडर कॉफ्रेंस में भाग लेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को भी झंडी दिखाएंगे। पीएम के दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गई है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बुधवार को पीएम के दौरे को लेकर बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिनकी ड्यूटी लगी है वह सभी अपने कार्यस्थल पर पूर्व से ही दौरा कर समन्वय स्थापित करें। बैठक में आयुक्त नगर निगम केवीएस कोलासानी, एडीएम हरेंद्र नारायण, माया अवस्थी और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। पीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को आरटीपीसीआर टेस्ट होगा।   कलेक्टर लवानिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी कर्तव्य स्थलों पर लगाई गई है। वे उन स्थलों पर जाकर पूर्व निरीक्षण कर लें और जिन अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य अन्य प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं, उसके सर्टिफिकेशन पत्र संबंधित पुलिस अधिकारी को उपलब्ध करा दें। इसके साथ ही सभी एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर व्यवस्था बनाए। जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसके साथ ही सभी अधिकारी जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वह सभी अपना आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराएं ।   वंदे भारत का ग्वालियर-झांसी भी होगा स्टापेज पीएम एक अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसके पहले रेलवे स्टेशन को भी रंगरोगन कर सजाया जा रहा है। बता दें वंदे भारत ट्रेन का स्टापेज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक के बीच में सिर्फ आगरा था। अब ग्वालियर और झांसी में भी ट्रेन का स्टापेज होगा। इसको जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।  1 अप्रैल को RKMP के प्लेटफॉर्म की तरफ से प्रवेश पर रोक भोपाल मण्डल के रानी कमलापति  स्टेशन पर 1 अप्रैल को संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-01 की तरफ से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर-1 की तरफ स्थित आरक्षित और अनारक्षित काउंटर को अस्थाई रूप से बन्द रखा जाएगा। प्लेटफॉर्म क्रमांक-1  की ओर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा एवं ड्राप एंड गो की सुविधा भी नहीं रहेगी।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोपाल कलेक्टर ने पीएम के दौरे की तैयारी को लेकर ली बैठक – फोटो : अमर उजाला

विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल के दौरे पर आ रहे है। वह कमांडर कॉफ्रेंस में भाग लेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को भी झंडी दिखाएंगे। पीएम के दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गई है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बुधवार को पीएम के दौरे को लेकर बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिनकी ड्यूटी लगी है वह सभी अपने कार्यस्थल पर पूर्व से ही दौरा कर समन्वय स्थापित करें। बैठक में आयुक्त नगर निगम केवीएस कोलासानी, एडीएम हरेंद्र नारायण, माया अवस्थी और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। पीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को आरटीपीसीआर टेस्ट होगा।

 
कलेक्टर लवानिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी कर्तव्य स्थलों पर लगाई गई है। वे उन स्थलों पर जाकर पूर्व निरीक्षण कर लें और जिन अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य अन्य प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं, उसके सर्टिफिकेशन पत्र संबंधित पुलिस अधिकारी को उपलब्ध करा दें। इसके साथ ही सभी एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर व्यवस्था बनाए। जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसके साथ ही सभी अधिकारी जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वह सभी अपना आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराएं ।

 
वंदे भारत का ग्वालियर-झांसी भी होगा स्टापेज
पीएम एक अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसके पहले रेलवे स्टेशन को भी रंगरोगन कर सजाया जा रहा है। बता दें वंदे भारत ट्रेन का स्टापेज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक के बीच में सिर्फ आगरा था। अब ग्वालियर और झांसी में भी ट्रेन का स्टापेज होगा। इसको जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।

 1 अप्रैल को RKMP के प्लेटफॉर्म की तरफ से प्रवेश पर रोक
भोपाल मण्डल के रानी कमलापति  स्टेशन पर 1 अप्रैल को संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-01 की तरफ से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर-1 की तरफ स्थित आरक्षित और अनारक्षित काउंटर को अस्थाई रूप से बन्द रखा जाएगा। प्लेटफॉर्म क्रमांक-1  की ओर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा एवं ड्राप एंड गो की सुविधा भी नहीं रहेगी।

Posted in MP