mp-news:-पहली-बारिश-में-बह-गया-एप्रोच-मार्ग-का-पुल,-vd-शर्मा-ने-की-जांच-की-मांग,-बोले-दोषियों-से-वसूले-राशि
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा। - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार Follow Us पन्ना जिले में सिद्धनाथ मार्ग का पुल (एप्रोच रोड) पहली ही बारिश में बह गई। इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि सिद्धनाथ मार्ग का निर्माण कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और पर्यटन विभाग द्वारा किया गया था, लेकिन मार्ग पहली बरसात में ही क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे स्पष्ट होता है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन रहा है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि मार्ग निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।  शर्मा ने कलेक्टर को लिखे पत्र में लिखा कि उच्च स्तरीय जांच कराकर वस्तुस्थिति स्पष्ट की जाए कि यह लापरवाही किस स्तर पर किसके द्वारा की गई है। जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ। उन्होंने दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर राशि वसूलने के साथ-साथ निर्माण एजेंसी एवं संबंधित विभाग के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए। साथ ही शर्मा ने सड़क को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए अतिशीघ्र कार्यवाही करने की भी बात कही।   बता दें इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर सड़क के पहली ही बारिश में बहने को लेकर पोस्ट की थी। उन्होंने भाजपा की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि बालाघाट, सीधी के बाद अब पन्ना में पहली बारिश में पुल बह गया। यादव ने एक्स पर लिखा कि  अब पन्ना जिले में बना पुल पहली बारिश में बह गया है। मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के क्षेत्र का है। जहां 50 प्रतिशत कमीशन का खुला खेल चलता है। यह रोड राम पथ गमन तीर्थ क्षेत्र कमें अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ के लिए बनाया गया था।  अब पन्ना जिले में बना पुल (एप्रोच रोड) पहली बारिश में ही बह गया, मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी के क्षेत्र का जहां 50 फीसदी कमीशन का खुला खेल चलता है । यह रोड़ राम पथ गमन तीर्थ क्षेत्र में अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ के लिए बनाया गया था ।#50फीसदी_कमीशन_खोर_सरकार pic.twitter.com/VAd4psFNey— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) August 5, 2024 - Siddhnath Marg Scam" - "Panna District Road Construction" - "Madhya Pradesh Government Corruption" - "Quality Control in Road Construction" - "Investigation into Road Construction" - "Government Agencies Accountability"

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा। – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

पन्ना जिले में सिद्धनाथ मार्ग का पुल (एप्रोच रोड) पहली ही बारिश में बह गई। इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि सिद्धनाथ मार्ग का निर्माण कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और पर्यटन विभाग द्वारा किया गया था, लेकिन मार्ग पहली बरसात में ही क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे स्पष्ट होता है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन रहा है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि मार्ग निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

 शर्मा ने कलेक्टर को लिखे पत्र में लिखा कि उच्च स्तरीय जांच कराकर वस्तुस्थिति स्पष्ट की जाए कि यह लापरवाही किस स्तर पर किसके द्वारा की गई है। जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ। उन्होंने दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर राशि वसूलने के साथ-साथ निर्माण एजेंसी एवं संबंधित विभाग के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए। साथ ही शर्मा ने सड़क को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए अतिशीघ्र कार्यवाही करने की भी बात कही।  

बता दें इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर सड़क के पहली ही बारिश में बहने को लेकर पोस्ट की थी। उन्होंने भाजपा की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि बालाघाट, सीधी के बाद अब पन्ना में पहली बारिश में पुल बह गया। यादव ने एक्स पर लिखा कि  अब पन्ना जिले में बना पुल पहली बारिश में बह गया है। मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के क्षेत्र का है। जहां 50 प्रतिशत कमीशन का खुला खेल चलता है। यह रोड राम पथ गमन तीर्थ क्षेत्र कमें अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ के लिए बनाया गया था। 

अब पन्ना जिले में बना पुल (एप्रोच रोड) पहली बारिश में ही बह गया, मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी के क्षेत्र का जहां 50 फीसदी कमीशन का खुला खेल चलता है ।

यह रोड़ राम पथ गमन तीर्थ क्षेत्र में अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ के लिए बनाया गया था ।#50फीसदी_कमीशन_खोर_सरकार pic.twitter.com/VAd4psFNey— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) August 5, 2024 – Siddhnath Marg Scam” – “Panna District Road Construction” – “Madhya Pradesh Government Corruption” – “Quality Control in Road Construction” – “Investigation into Road Construction” – “Government Agencies Accountability”

Posted in MP