न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Fri, 03 Mar 2023 11: 48 AM IST
जल-जंगल और जमीन बचाने का उद्देश्य लेकर लोगों में चेतना जागृत करने सिवनी जिले के 25 वर्षीय रोहित सिरसाम साइकिल से मध्यप्रदेश के भ्रमण पर निकले हैं। पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर चेतना जगाने के लिए निकले रोहित उमरिया पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि उनकी अब तक पांच हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी हो चुकी है। इसमें मध्यप्रदेश के 49 जिले की यात्रा पूरी हुई है। कुछ ही दिनों में अन्य शेष तीन जिले पूरे कर यात्रा का समापन सिवनी के पेंच में करेंगे।
कहां से शुरू हुई यात्रा
रोहित सिरसाम मूलतः मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के हैं। रोहित ने बताया कि जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए उन्होंने सिवनी के पेंच से यात्रा शुरू की है। अब तक यात्रा के 60 दिन पूरे कर वे कुछ दिनों में इस यात्रा का समापन पेंच से ही करेंगे। समापन के साथ ही उनके 52 जिलों की यात्रा पूरी होकर प्रदेश भ्रमण समाप्त हो जाएगा। रोहित ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक 49 जिले और तक़रीबन 5 हजार कि.मी. से ज़्यादा दूरी का सफर साइकिल से तय किया जा चुका है। इसमें उनके लिए वन विभाग भी मददगार साबित हो रहा है। वन विभाग द्वारा ठहरने और कैम्पेन करने में कई जगह मदद की गई।
साइकिल से यात्रा की वजह
पर्यावरण की चिंता लेकर साइकिल से मध्यप्रदेश भ्रमण पर निकले रोहित सिरसाम ने बताया कि उनकी यात्रा जल, जंगल और जमीन बचाने को लेकर हर व्यक्ति और समाज में जागरूकता लाना है। प्रकृति संवारने और प्रदेश के खुशहाली के लिए जंगल और बाघ बचाने का संदेश लेकर सायकिल से भ्रमण पर निकले हैं। उनका कहना है कि यदि अभी से पर्यावरण के प्रति कोई ठोस कार्य नहीं किया गया तो आने वाला समय कठिनाइयों से भरता चला जायेगा। प्रकृति के लिए एक पेड़ लगाना आज के समय की मांग हैं।
कैम्पेन लगाकर देते हैं सीख
यात्रा के दौरान रोहिक इसी बीच एक छोटा सा कैम्पेन लगाकर भी लोगों को जल, जंगल और जमीन से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करते हुए जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही एक पेड़ लगाने का आग्रह भी करते हैं। प्रदेश और पर्यावरण की खुशहाली का बीड़ा उठाकर साइकिल से लोगों को सन्देश देने वाले इस 25 वर्षीय युवक का कहना है, कि यदि प्रकृति की रक्षा नहीं की गई, तो आने वाला जीवन और भी संघर्षशील और कठिनाई से भरा होगा।
Recommended
महाराष्ट्र उपचुनाव के नतीजों से कांग्रेस-उद्धव होंगे मजबूत? Damoh: एसपी की दरियादिली, घायल को अपने वाहन से खुद लेकर पहुंचे अस्पताल, हादसे के बाद सड़क पर पड़ा था युवक नारनौल का ITBP जवान गुवाहाटी में शहीद,नक्सली हमले में लगी गोली, परिजनों में शोक समेत हरियाणा की खबरें बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम गिरफ्तार करनाल: पानी के टैंकर में घुसी बुलेट बाइक,युवक ने सड़क पर तड़प-तड़पकर कर तोड़ा दम Rajasthan Politics: चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं के बीच अंतर्कलह बढ़ी! कैथल में शादी में हुई मारपीट,घबराए युवक ने खाया जहर,पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद पानीपत: मां को लेने समालखा से उत्तराखंड गया था शिक्षक बेटा, घर से गहने और नकदी चोरी MP: रूठी पत्नी को मनाने पानी की टंकी पर चढ़ा पति, घंटों मशक्कत करती रही पुलिस, बीवी की बात मानकर उतरा नीचे Maharashtra Politics: विधानमंडल को ‘चोर मंडल’ कहकर फंसे संजय राउत, विपक्षी दलों ने भी साधा निशाना जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को लिखी चिट्ठी, अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप पंचकूला: 21 घंटे से हाउसिंग बोर्ड पर डटे सरपंच, टेंट गाड़े, पंचकूला से चंडीगढ़ जाने वाले रास्ते बंद गुरमीत राम रहीम की पैरोल खत्म,जेल वापसी से पहले प्रेमियों को 40 मिनट दिए टिप्स नासिर-जुनैद हत्याकांड: यूट्यूब का मोनू मानेसर पर एक्शन,9 आपत्तिजनक वीडियो हटाए,पैसे नहीं कमा सकेगा सोनीपत में जिंदा जला ड्राइवर,दिल्ली नंबर कार ट्रांसफार्मर से टकराई,बाहर निकलने का भी मौका न मिला MP Politics: मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, अभियान का आगाज करेंगे केजरीवाल-भगवंत मान पंजाबी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट हत्या में बड़ा खुलासा,बिजली बिल विवाद में दोस्तों ने मारा, 4 गिरफ्तार समेत बड़ी खब पंजाब की सियासत में मचा घमासान, सीजेआई ने भगवंत मान और बनवारी लाल पुरोहित को लगाई फटकार बिहार : प्यार की अनोखी दास्तान, दो शादीशुदा महिलाओं को एक-दूसरे के पति से हुआ लव, फिर एक्सचेंज ऑफर Rajasthan Politics: सचिन पायलट के समर्थक विधायक ने विधानसभा में गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना हरियाणा में ई-टेंडरिंग को लेकर बवाल,चंडीगढ़ कूच के दौरान पुलिस-सरपंचों की झड़प कैथल: अनियंत्रित होकर खदानों में पलटी निजी स्कूल बस बाल-बाल बचे 20 छात्र नीतीश के मंत्री के फिर बिगड़े बोल रामचरितमानस को बताया कूड़ा-कचरा रोहतक: बदमाशों ने मजदूरों को चाकू मारे,एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल पंजाब: सिसोदिया की गिरफ्तारी से सकते में पंजाब सरकार,शराब नीति का ऑनलाइन फार्म वेबसाइट से हटाया कुलदीप बिश्नोई के भित्तिचित्र पर पोती कालिख, दूसरे समाज से बहू का विरोध Rajasthan Politics: एक ही दिन शक्ति प्रदर्शन करेंगे वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया राम रहीम असली या नकली…मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ,13 मार्च को सुनवाई,सिरसा के डेरा प्रेमी की याचिका Maharashtra Politics: अब उद्धव और आदित्य ठाकरे को भी माननी होगी एकनाथ शिंदे की बात! अखिलेश यादव ने फिर उठाया रामचरितमानस का मुद्दा, सीएम योगी से पूछा सवाल
Comments