सांकेतिक तस्वीर। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत ग्राम सरदार नगर में 30 वर्षीय युवक ने अपनी ही पत्नी और तीन साल के बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर निर्दयता से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सरदार नगर निवासी गणेशराम विश्वकर्मा (30) अपनी पत्नी मोना (26) एवं 3 साल के पुत्र वेदांत के साथ रहता था। गुरुवार सुबह किसी बात पर नाराज होकर उसने पत्नी मोना और मासूम बेटे वेदांत पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। पुलिस जांच कर रही है। आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
शाहगंज टीआई पंकज बडेकर का कहना है कि गणेशराम विश्वकर्मा मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। 6 महीने पहले उसके सिर पर चोट लगी थी। जिससे उसका इलाज चल रहा है। इस वजह से वह बीच-बीच में पागलों की तरह हरकत करता था। हो सकता है इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया हो। इससे पहले वो लड़की कारीगरी का काम करता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
Comments