mp-news:-नौ-करोड़-की-स्मैक-के-साथ-जयपुर-में-धराया-मंदसौर-जिले-का-तस्कर,-तस्करी-का-तरीका-जानकर-रह-जाएंगे-हैरान
नौ करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। (सांकेतिक फोटो) - फोटो : Social Media विस्तार Follow Us जयपुर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने नौ करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। एक आरोपी मंदसौर जिले के भैसोदामंडी का है तो वहीं दूसरा झालावाड़ जिले का है। ये लोग कार के टायरों के बीच बने एक सीक्रेट बॉक्स में छिपाकर स्मैक ले जा रहे थे। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में एक पूर्व सरपंच के लिए तस्करी करने की जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि स्मैक तस्करी में आरोपी इकबाल खान (35) पिता लतीफ निवासी भवानी मंडी झालावाड़ और भरत कुमार नागर (28) पिता गोपाल लाल निवासी भैसोदा मंडी मंदसौर को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ से स्मैक खरीदकर राजस्थान लाई गई थी। बारां के गांव पाउखेड़ी सुनेल निवासी पूर्व सरपंच भगवान नागर के लिए स्मैक तस्करी कर लाए थे। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है। सदर बारां पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस देखकर रुके  अधिकारियेां ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से ड्रग्स की तस्करी कर राजस्थान लाई जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने बारां सदर इलाके में नेशनल हाईवे-27 पर फतेहपुर टोल पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी से कुछ दूर पहले हाईवे से अलग खड़ी झारखंड नंबर की कार को पकड़ा। कार में सवार ड्राइवर इकबाल खान (35) और उसके साथी भरत कुमार नागर (28) को पकड़कर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ में बताया कि आगे लगी पुलिस नाकाबंदी को देखकर डर गए थे। पुलिस की गाड़ी के निकलने का इंतजार कर रहे थे। कार में सीक्रेट पैनल बना रखा था तलाशी लेने पर दोनों के पास 10 हजार रुपये और दो मोबाइल मिले। कार की तलाश में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। कार सवार दोनों युवकों को घबराया देखकर बारीकी से सर्च किया गया। ड्राइवर साइड के दोनों गेट के नीचे पिछले वाले टायर के आगे पैनल कटा हुआ नजर आया। टायर खोलकर बॉक्स के अंदर चेक करने पर खाकी टेप से लिपटे दो पैकेट मिले। पहले पैकेट में 1 किलो 820 ग्राम और दूसरे पैकेट में 1 किलो 800 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने दोनों तस्करों को अरेस्ट कर दोनों पैकेट में मिली 3 किलो 600 ग्राम स्मैक को जब्त किया। पुलिस ने तस्करी में उपयोग में लाई जा रही कार को भी जब्त कर लिया।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नौ करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। (सांकेतिक फोटो) – फोटो : Social Media

विस्तार Follow Us

जयपुर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने नौ करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। एक आरोपी मंदसौर जिले के भैसोदामंडी का है तो वहीं दूसरा झालावाड़ जिले का है। ये लोग कार के टायरों के बीच बने एक सीक्रेट बॉक्स में छिपाकर स्मैक ले जा रहे थे। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में एक पूर्व सरपंच के लिए तस्करी करने की जानकारी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि स्मैक तस्करी में आरोपी इकबाल खान (35) पिता लतीफ निवासी भवानी मंडी झालावाड़ और भरत कुमार नागर (28) पिता गोपाल लाल निवासी भैसोदा मंडी मंदसौर को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ से स्मैक खरीदकर राजस्थान लाई गई थी। बारां के गांव पाउखेड़ी सुनेल निवासी पूर्व सरपंच भगवान नागर के लिए स्मैक तस्करी कर लाए थे। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है। सदर बारां पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस देखकर रुके 
अधिकारियेां ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से ड्रग्स की तस्करी कर राजस्थान लाई जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने बारां सदर इलाके में नेशनल हाईवे-27 पर फतेहपुर टोल पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी से कुछ दूर पहले हाईवे से अलग खड़ी झारखंड नंबर की कार को पकड़ा। कार में सवार ड्राइवर इकबाल खान (35) और उसके साथी भरत कुमार नागर (28) को पकड़कर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ में बताया कि आगे लगी पुलिस नाकाबंदी को देखकर डर गए थे। पुलिस की गाड़ी के निकलने का इंतजार कर रहे थे।

कार में सीक्रेट पैनल बना रखा था
तलाशी लेने पर दोनों के पास 10 हजार रुपये और दो मोबाइल मिले। कार की तलाश में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। कार सवार दोनों युवकों को घबराया देखकर बारीकी से सर्च किया गया। ड्राइवर साइड के दोनों गेट के नीचे पिछले वाले टायर के आगे पैनल कटा हुआ नजर आया। टायर खोलकर बॉक्स के अंदर चेक करने पर खाकी टेप से लिपटे दो पैकेट मिले। पहले पैकेट में 1 किलो 820 ग्राम और दूसरे पैकेट में 1 किलो 800 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने दोनों तस्करों को अरेस्ट कर दोनों पैकेट में मिली 3 किलो 600 ग्राम स्मैक को जब्त किया। पुलिस ने तस्करी में उपयोग में लाई जा रही कार को भी जब्त कर लिया।

Posted in MP