नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
पीसीसी चीफ कमलनाथ की किसान न्याय योजना पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। बुधवार को नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के वह लोग किसानों के लिए न्याय योजना लेकर आ रहे है जो खुद अन्याय का पर्याय बन गए हैं। मिश्रा ने कहा की कांग्रेस ने किसानों के अन्याय किया है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 5 हॉर्स पॉवर के पम्प की माफी की घोषणा पर मिश्रा ने कहा की इससे पहले से सरकार सब्सिडी दे रही है। उन्होंने किसानों के कर्जमाफी की फिर घोषणा कर दी। किसान आपकी वजह से पहले भी ओवर ड्यू हो चुका है। मिश्रा ने कहा की कमलनाथ सपनों में रहने वाले नेता हैं। वह पुराने बिल माफ करने की बात कर रहे हैं। जबकि पहले ही हम 5324 करोड़ के बिल माफ कर चुके हैं। मिश्रा ने कहा की किसानों को 10 घण्टे बिजली दे रहे हैं। कई जगह 14 घन्टे बिजली दे रहे हैं। मिश्रा ने कहा की कमलनाथ जी को ज्ञान देने वालों को बेंच पर खड़ा करें। आपको हास्य का विषय बना दिया है। मिश्रा ने कहा की कमलनाथ को पता नहीं कौन ज्ञान देकर चला गया। साढ़े 9 लाख किसानों का ब्याज हमारी सरकार ने माफ किया।
जांच पर बोले- हमने आइफा नहीं कराया
वही मिश्रा ने कहा की कमलनाथ जी हमारी सरकार ने 55 हजार मुकदमे 2018 तक के वापस हो चुके हैं। उन्होंने कहा की कांग्रेस ने पुरानी कर्जमाफी नहीं की। इसलिए आज की प्रेसवार्ता के लिए आपको जनता से माफी मांगनी चाहिए। वही, सरकार के लगातार कर्ज लेने की जांच के बयान पर मिश्रा ने कहा की हमने आइफा नहीं कराया, जैकलीन , सलमान को नहीं लाये। काये की जांच कराएंगे। 15 माह की सरकार में क्यों जांच नहीं करवाई। नर्मदा सेना को लेकर बोले कांग्रेस की सरकार में नर्मदा में बड़ा अवैध खनन हुआ।
Comments