पीसीसी में प्रेसवार्ता करते रवि परमार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में रोज नए मोड़ आ रहे हैं। अभी तक कांग्रेस मामले को लेकर पूरी तरह मंत्री विश्वास सारंग पर हावी थी लेकिन मामले के व्हिसलब्लोअर रवि परमार का एक वीडियो सामने आने से कांग्रेस बैक फुट में दिख रही है। रवि परमार ने मामले को लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें कहा कि यह वीडियो आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से बनाया गया है। मामले को लेकर वह शिकायत करेंगे। भाजपा नेताओं को उन्होंने चैलेंज दिया कि अगर उनको लगता है कि यह वीडियो सही है तो अपने हैंडल से पोस्ट करें। हालांकि कुछ देर बाद ही परमार का बदला हुआ रूप देखने को मिला उन्होंने कहा यह वीडियो हमारा ही है इसे किसी ने काट छांट कर वायरल कर दिया है। वीडियो में रवि परमार कह रहे हैं कि पैसा तो अधिकारियों ने खाया है, सारंग तो षड्यंत्र में फंस गए। वह राजनीति का शिकार हो गए।
बीजेपी हुई हमलावर
नर्सिंग घोटाले के व्हिसल ब्लोअर रवि परमार के दो अलग-अलग बयान पर भाजपा नेता हमलावर हो गए और कहा कि अब साफ हो गया है कि यह सब कुछ मंत्री विश्वास सारंग को फसाने के लिए दिग्विज सिंह के इशारे में किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि, कांग्रेसियों ने दबाव बनाकर सुबह रवि परमार से मीडिया के सामने झूठ बुलावाया। अब परमार मीडिया के सामने अपनी ही कलई खोल रहे हैं।
मामले को मोड़ने की असफल कोशिश
इधर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक और रवि परमार ने कहा कि एक कूटरचित फर्ज़ी वीडियो जारी कर पूरे मामले को मोड़ने की असफल कोशिश की जा रही है। परमार ने कहा कि नर्सिंग विद्यार्थियों की लड़ाई लड़ रहा हूं। मैं भाजपा नेताओं से कहता हूं कि अगर आपको वीडियो पर भरोसा है तो अपनी आईडी से पोस्ट कीजिए, जिस पर मैं विधिक कार्रवाई करूंगा।
Comments