पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश विधानसभा का एक जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इसमें मोहन यादव सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। इस सत्र में कांग्रेस ने भाजपा सरकार को नर्सिंग घोटाले पर घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। इसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। ऑडियो में दावा किया है कि दो कांग्रेस नेता बातचीत कर रहे है। मिश्रा ने कहा कि इस ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस नर्सिंग मामले में हंगामा और हिंसा कर झूठ का प्रोपेगेंडा रचकर अशांति फैलाना चाहती है। उन्होंने आगे लिखा कि मंत्री विश्वास सारंग को बदनाम कर उनका चरित्र हनन करने की साजिश रची जा रही है। बता दें, सारंग तत्कालीन भाजपा सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री थे।
ऑडियो में कथित बातचीत में कहा जा रहा है कि एक जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। ऐसा गदर मचाया जाएगा कि पुलिस लाठीचार्ज को मजबूर हो जाए। यह सब कांग्रेस की बैठक में तय हुआ है। बातचीत में कहा जा रहा है कि यह सब बड़े नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए कर रहे हैं। जिसमें छोटे कार्यकर्ताओं को पिटवा देंगे। यह सब मंत्री विश्वास सारंग को फंसाने के लिए किया जा रहा है।
कांग्रेस ने कहा – ऑडियो कूटरचित
वहीं, इस ऑडियो को कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कूटरचित बताया। साथ ही कहा कि इसमें बात करने वाले दोनों व्यक्तियों का कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है। इस तरह भ्रामक जानकारी शेयर करने को लेकर कांग्रेस ने कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है।
Comments