नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का काउन डाउन शुरू हो गया है। इसके साथ ही राजनीति दलों के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप भी तेज हो गया है। मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के लोग है यह विपक्ष में रहते हैं तो भगवान और सत्ता में आते हैं तो सलमान हो जाते है। कांग्रेसी सीजनल हिंदू है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के लोग विपक्ष में आ जाते है तो नर्मदा जी की पूजा करते है। इनको बताना चाहिए कि 15 महीने में नर्मदा जी के लिए क्या किया था। अब आरती उतार रहे है। नर्मदा सेना बना रहे है। इन्होंने सरकार में आने पर अवैध खनन करके नर्मदा जी की छाती को छलनी कर दिया था। जब यह सरकार में थे तब इन्होंने नर्मदा सेना क्यों नहीं बनाई?
बता दें सोमवार को कांग्रेस की तरफ से नर्मदा सेवा सेना गठित की गई है। यह सेना नर्मदा जी के अवैध उत्खनन तथा गंदे जल को नदी में मिलने से रोकने के लिए काम करेंगी। इस अभियान का शुभारंभ नर्मदा सेवा सेना ने महाआरती के साथ किया।
Comments