लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ग्वालियर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाग लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए तैयार है। वहीं, राहुल गांधी पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कोई टिप्पणी नहीं की, केवल सजा पर स्टे लगाया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने भाग लिया। मंत्री ने चुनावी शंखनाद भरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। वहीं राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बोले कि कोर्ट ने अभी सजा पर कोई टिप्पणी नहीं की है। केवल सजा पर स्टे लगाया है। इतनी इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
भाजपा चुनाव के लिए तैयार
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर ग्वालियर में कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे। जहां केंद्रीय मंत्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है, इसी कड़ी में पूरे मध्यप्रदेश में संभागीय बैठक और विधानसभा के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
राहुल गांधी जल्दबाजी न करें
वहीं, कोर्ट द्वारा राहुल गांधी के फैसले पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इससे जीत और हार का सवाल नहीं है। न्यायालय ने उसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। सजा को स्टे किया है, इसलिए अभी से इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
Comments