रीवा में इस ट्रक ने दो युवकों की जान ले ली। - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार Follow Us मध्यप्रदेश के रीवा में मंगलवार रात दो बाइकों और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। राखी के एक दिन पहले हुए हादसे में तीन बहनों की खुशियां मातम में बदल गईं। उनका इकलौता भाई हादसे में जान गंवा बैठा।  जानकारी के अनुसार हादसा रीवा शहर के चोराहटा थाना क्षेत्र के किटवरिया बायपास पर हुआ है। बताया जा रहा है कि बिडवा केमार गांव के रहने वाले पांच युवक मंगलवार रात दो बाइक पर सवार होकर बरहौ संस्कार से लौट रहे थे। रात तकरीबन 1: 00 बजे सामने की ओर गलत दिशा से चले रहे ट्रक (NL01 N4950) ने दोनों बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह ट्रक के पहिए में जा फंसा। जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक एक ढाबे में जा घुसा। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ढाबे में कोई भी मौजूद नहीं था वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ट्रक चालक की तलाश हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल भिजवाया जहां उपचार के दौरान हादसे में घायल एक और युवक ने दम तोड़ दिया। मृतकों के नाम राजराखन साकेत और दीपक साकेत बताए गए। हादसे में राजकुमार, साकेत सागर और शिवम साकेत गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। हादसे की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी। मातम में बदलीं खुशियां राजराखन साकेत तीन बहनों में इकलौता भाई था। रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि मृतक दीपक साकेत की कोई बहन नहीं थी। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीवा में इस ट्रक ने दो युवकों की जान ले ली। – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश के रीवा में मंगलवार रात दो बाइकों और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। राखी के एक दिन पहले हुए हादसे में तीन बहनों की खुशियां मातम में बदल गईं। उनका इकलौता भाई हादसे में जान गंवा बैठा। 

जानकारी के अनुसार हादसा रीवा शहर के चोराहटा थाना क्षेत्र के किटवरिया बायपास पर हुआ है। बताया जा रहा है कि बिडवा केमार गांव के रहने वाले पांच युवक मंगलवार रात दो बाइक पर सवार होकर बरहौ संस्कार से लौट रहे थे। रात तकरीबन 1: 00 बजे सामने की ओर गलत दिशा से चले रहे ट्रक (NL01 N4950) ने दोनों बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह ट्रक के पहिए में जा फंसा। जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक एक ढाबे में जा घुसा। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ढाबे में कोई भी मौजूद नहीं था वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

ट्रक चालक की तलाश
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल भिजवाया जहां उपचार के दौरान हादसे में घायल एक और युवक ने दम तोड़ दिया। मृतकों के नाम राजराखन साकेत और दीपक साकेत बताए गए। हादसे में राजकुमार, साकेत सागर और शिवम साकेत गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। हादसे की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी।

मातम में बदलीं खुशियां
राजराखन साकेत तीन बहनों में इकलौता भाई था। रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि मृतक दीपक साकेत की कोई बहन नहीं थी। 

Posted in MP