कटनी में जीआरपी टीआई के मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में दलित महिला और उसके 15 वर्षीय बच्चे को एक महिला टीआई ने कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। लाठियों से दोनों की पिटाई की गई। बाल खींचकर जमीन पर पटका गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने सीएम को घेरते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। बाद में आरोपी जीआरपी टीआई को हटा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो करीब 10 माह पहले का बताया जा रहा है। जिसमें कटनी जीआरपी टीआई अरुणा वाहने द्वारा 10 हजार इनामी कुख्यात बदमाश दीपक वंशकार की जानकारी जुटाने के लिए उसकी दलित मां कुसुम वंशकार और नाबालिग बेटे दीपराज वंशकार को पूछताछ के लिए थाना लाया था। इसी दौरान जीआरपी टीआई अरुणा वाहने द्वारा अपने कक्ष में ले जाकर दलित महिला कुसुम और 15 वर्षीय बच्चे से डंडे से बेदम मारपीट कर डाली है। घटना का पूरा वीडियो प्रभारी के लगे शासकीय कैमरे में कैद हो गया जो अब वायरल हो रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने मामले को उठाया। जीतू पटवारी, कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए सीएम मोहन यादव और भाजपा के अड़े हाथों लिया था। इसके बाद जबलपुर रेल एसपी ने पूरे प्रकरण पर ट्वीट करते हुए बताया कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2023 का है, जिनसे जीआरपी टीआई डंडे से मारपीट कर रही है वह शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन हैं। कटनी जीआरपी में दीपक वंशकार के विरुद्ध 19 अपराध दर्ज हैं, जो वर्ष 2017 से निगरानीशुदा बदमाश है।
रेल एसपी ने बताया कि आरोपी को पिछले वर्ष ही चोरी के अपराध में फरार होने के आधार पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था और माह अप्रैल 2024 में इसे कटनी से जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं एवं इसकी गैंग हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ट्विटर के आधार पर तथ्य सामने आने पर कटनी थाना प्रभारी जीआरपी अरुणा वाहने को पृथक किया जाकर उप पुलिस अधीक्षक रेल को जांच आदेशित किया गया है।
Comments