दमोह में बारिश से तालाब फूट गए। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
दमोह जिले में लगातार बारिश से फिर दो तालाब फूट गए हैं। हालांकि इसका बहाव जंगल की तरफ था, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि भविष्य में जलसंकट का सामना जरूर करना पड़ेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले भी तेंदूखेड़ा इलाके के दो तालाब फूटे थे।
जानकारी के मुताबिक दमोह जिले में दो दिनों से लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। जनपद पंचायत हटा की ग्राम पंचायत घोघरा और चोरईया पंचायत अंतर्गत कलकुआ गांव के तालाब बारिश के चलते फूट गए। हालांकि दोनों तालाबों का बहाव जंगली क्षेत्र में होने से जनहानि नहीं हुई, पर गर्मियों में मवेशियों और ग्रामीणों को पानी की समस्या होगी। इसके अलावा रवि की फसल में किसानों को सिंचाई से भी वंचित होना पड़ेगा।
बता दें घोघरा के मजरा गांव में बीते दो वर्ष में लाखों रुपये की लागत से तालाब का जीर्णोद्धार हुआ था। गुरुवार रात हुई तेज बारिश से शुक्रवार को तालाब फूट गया। दो दिनों हुई बारिश की मार तालाब नहीं झेल सका। तालाब की पाल टूटने से तालाब में जमा पानी बेकार बह गया। इसी तरह कलकुआ बंजारा टोला में भी तालाब की पार टूटने से तालाब का पानी बेकार बह गया। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के मौसम को छोड़ बाकी समय में जल संकट के हालात बने रहते हैं।
Comments