मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल बुधवार को लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने के लिए दमोह आ रहे हैं। इसके अलावा वह रोड शो में भी शामिल होंगे। इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और एक मॉकड्रिल भी एसपी के निर्देशन में किया गया है, जिसमें बताया गया है कि किस प्रकार पुलिस की ड्यूटी रहेगी।
मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे दमोह पहुंचेंगे। उसके बाद हेलीपैड से सीधे तीन गुल्ली पहुंचेंगे, जहां रोड सो की शुरुआत होगी। इसके बाद तहसील ग्राउंड में लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे।
बता दें इसके पहले चार अगस्त को मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित था, लेकिन लगातार हो रही बारिश से वह स्थगित हो गया और तैयारियां धरी रह गईं। इस बार बारिश नहीं हो रही इसलिए मुख्यमंत्री दमोह आ रहे हैं।
Comments