दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के साथ पुलिसकर्मी और स्थानीय – फोटो : अमर उजाला
विस्तार मध्यप्रदेश के दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर जबेरा थाना के दानीताल के पास रविवार की रात दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही जबेरा टीआई इंद्रा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दूसरे ट्रक में चालक स्टेयरिंग में फंस गया है। उसे चार घंटे के बचाव एवं राहत कार्य के बाद बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा है कि एक ट्रक के चालक और परिचालक को तो आसानी से पुलिस ने निकाल लिया। फिर उन दोनों को इलाज के लिए जबेरा अस्पताल भेज दिया। लेकिन दूसरे ट्रक का चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंसा हुआ था। उसे निकालने के लिए जबेरा पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
चार घंटे फंसा रहा ट्रक चालक
जानकारी के मुताबिक, घटना जबेरा थाने से पांच किमी दूर सुनसान क्षेत्र दानीताल के पास की है। यहां दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। दूसरे ट्रक के चालक का पैर स्टेयरिंग में फंस गया। घायल को निकालने के लिए पुलिस ने सबसे पहले तो ट्रक में भरे लोहे के पोल को जेसीबी की मदद से पीछे किया। उसके बाद सीट हटाई फिर चालक को निकाला गया।
तीनों घायलों को जबलपुर रेफर किया गया
जबेरा टीआई इंद्रा सिंह ने बताया कि घटना की सूचना रविवार की रात करीब 12 बजे मिली थी। जबलपुर और दमोह की ओर से आ रहे दो ट्रक आमने-सामने आकर टकरा गए थे। एक छत्तीसगढ़ के ट्रक में घटना के समय चालक और परिचालक सवार थे। उन्हें निकालकर 108 की मदद से जबेरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं, दूसरे मध्यप्रदेश के ट्रक का चालक एक्सीडेंट के बाद स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया था।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना तत्काल दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह और तेंदूखेड़ा एसडीओपी डीएस ठाकुर को दी गई। उनके निर्देश मिलने के बाद चालक को निकालने का बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया। सुबह करीब साढ़े चार बजे ट्रक के स्टेयरिंग में फंसे चालक को सुरक्षित निकाला गया। फिर उसे इलाज के लिए जबेरा भेजा गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को जबलपुर रेफर किया गया।
इस दौरान एएसआई राकेश पाठक, मणिभाई चौधरी, प्रधान आरक्षक रनमत सिंह, जालमसिंह, राजेश चौबे, अजय, नितिन, सैनिक छन्नू लाल, रक्षा समिति सदस्य राजा तिवारी और महेंद्र नामदेव मौजूद रहे।
Comments