mp-news:-थाने-में-सुंदरकांड-मामले-को-लेकर-कमिश्नर-से-शिकायत-करने-पहुंचे-कांग्रेसी-नेता,-टीआई-को-दिया-नोटिस
कमिश्नर से शिकायत करने पहुंचे कांग्रेसी नेता - फोटो : अमर उजाला विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस मामले में अब विवाद बढ़ गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने इसे लेकर भोपाल कमिश्नर से शिकायत की है।  कांग्रेस नेताओं की शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने अशोका गार्डन टीआई हेमंत श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस दे दिया है। टीआई के खिलाफ अगली कार्रवाई नोटिस का जवाब मिलने के बाद की जाएगी। कोर्ट की गाइड लाइन का दिया हवाला  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, मुकेश नायक एवं पीसी शर्मा ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने पीएचक्यू पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को अशोका गार्डन थाने में हुए पूरे घटनाक्रम और टीआई हेमंत श्रीवास्तव की भूमिका की शिकायत की। दिग्विजय सिंह ने सरकारी कर्मचारी के सर्विस रुल्स के बारे में बताया और सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का हवाला दिया। कमिश्नर ने 2 दिन का समय मांगा  पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि  कमिश्नर ने 2 दिन का समय मांगा है। 2 दिन में अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम आगे की रणनीति तय करेंगे। हमने अनुमति मांगी है कि अगर थाने के अंदर बीजेपी के नेताओं को सुंदरकांड की अनुमति मिल सकती है, तो कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सुंदरकांड का पाठ करेंगे। हर धर्म का त्योहार मनाएंगे। पहला मुद्दा ही संविधान की रक्षा का था जीतू पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव का पहला मुद्दा ही संविधान की रक्षा का था। सर्विस बुक का रूल तोड़ना कर्मचारियों ने अपना शौक बना लिया है। अशोका गार्डन थाने में कल जो हुआ वो मैसेज है कि जो सर्विस बुक की शपथ है उसकी अवहेलना हुई है। अब तक टीआई को सस्पेंड कर देना चाहिए था। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि या तो आप सर्विस बुक का पालन करो या कांग्रेस पार्टी को अपने निजी आयोजनों के लिए अनुमति दो निजी व्यक्तियों को थाना परिसर में आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती: कमिश्नर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा है कि एक राजनीतिक दल के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। उनके ज्ञापन में कल की घटना का जिक्र था। बहुत सारे क्षेत्रों में थाने के अस्तित्व से पहले इस तरह के धार्मिक स्थल हैं। कई जगह पर मंदिर हैं, कई जगह पर मजारें हैं। वहां आयोजन भी होते हैं। लेकिन, सामान्यतः निजी व्यक्तियों को थाना परिसर में आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती। उस थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के द्वारा जो अनुमति दी गई है। इस मामले में थाना प्रभारी का स्पष्टीकरण लेने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। सामान्य तौर पर निजी व्यक्तियों को इस तरह की अनुमति नहीं दी जाती। चूंकि थाना प्रभारी ने ऐसी अनुमति दी है तो इसलिए उनसे स्पष्टीकरण लेने के लिए नोटिस जारी किया है। यह है पूरा मामला एक दिन पहले कांग्रेस के सभी बड़े नेता नर्सिंग कॉलेज घोटाले के विरोध में गुरुवार को नरेला विधानसभा में प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेता और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। अशोका गार्डन थाने के दरवाजे पर दोनों ओर से एक से डेढ़ घंटे तक टकराव की स्थिति बनी रही। कांग्रेस की ओर से मंत्री विश्वास सारंग इस्तीफा दो के नारे लगते रहे, वहीं भाजपा कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के पोस्टर लहराकर कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाते रहे। इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा थाना परिसर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसे लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर पुलिस थाना में सुंदरकांड का आयोजन किया जाता है तो यहां बकरा ईद और गुरु नानक जयंती भी माननी चाहिए। इसीलिए इसे लेकर लगातार विभाग बढ़ता चला गया और अब इसकी शिकायत भोपाल कमिश्नर से की गई है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कमिश्नर से शिकायत करने पहुंचे कांग्रेसी नेता – फोटो : अमर उजाला

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस मामले में अब विवाद बढ़ गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने इसे लेकर भोपाल कमिश्नर से शिकायत की है।  कांग्रेस नेताओं की शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने अशोका गार्डन टीआई हेमंत श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस दे दिया है। टीआई के खिलाफ अगली कार्रवाई नोटिस का जवाब मिलने के बाद की जाएगी।

कोर्ट की गाइड लाइन का दिया हवाला 
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, मुकेश नायक एवं पीसी शर्मा ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने पीएचक्यू पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को अशोका गार्डन थाने में हुए पूरे घटनाक्रम और टीआई हेमंत श्रीवास्तव की भूमिका की शिकायत की। दिग्विजय सिंह ने सरकारी कर्मचारी के सर्विस रुल्स के बारे में बताया और सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का हवाला दिया।

कमिश्नर ने 2 दिन का समय मांगा 
पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि  कमिश्नर ने 2 दिन का समय मांगा है। 2 दिन में अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम आगे की रणनीति तय करेंगे। हमने अनुमति मांगी है कि अगर थाने के अंदर बीजेपी के नेताओं को सुंदरकांड की अनुमति मिल सकती है, तो कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सुंदरकांड का पाठ करेंगे। हर धर्म का त्योहार मनाएंगे।

पहला मुद्दा ही संविधान की रक्षा का था
जीतू पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव का पहला मुद्दा ही संविधान की रक्षा का था। सर्विस बुक का रूल तोड़ना कर्मचारियों ने अपना शौक बना लिया है। अशोका गार्डन थाने में कल जो हुआ वो मैसेज है कि जो सर्विस बुक की शपथ है उसकी अवहेलना हुई है। अब तक टीआई को सस्पेंड कर देना चाहिए था। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि या तो आप सर्विस बुक का पालन करो या कांग्रेस पार्टी को अपने निजी आयोजनों के लिए अनुमति दो

निजी व्यक्तियों को थाना परिसर में आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती: कमिश्नर
कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा है कि एक राजनीतिक दल के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। उनके ज्ञापन में कल की घटना का जिक्र था। बहुत सारे क्षेत्रों में थाने के अस्तित्व से पहले इस तरह के धार्मिक स्थल हैं। कई जगह पर मंदिर हैं, कई जगह पर मजारें हैं। वहां आयोजन भी होते हैं। लेकिन, सामान्यतः निजी व्यक्तियों को थाना परिसर में आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती। उस थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के द्वारा जो अनुमति दी गई है। इस मामले में थाना प्रभारी का स्पष्टीकरण लेने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। सामान्य तौर पर निजी व्यक्तियों को इस तरह की अनुमति नहीं दी जाती। चूंकि थाना प्रभारी ने ऐसी अनुमति दी है तो इसलिए उनसे स्पष्टीकरण लेने के लिए नोटिस जारी किया है।

यह है पूरा मामला
एक दिन पहले कांग्रेस के सभी बड़े नेता नर्सिंग कॉलेज घोटाले के विरोध में गुरुवार को नरेला विधानसभा में प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेता और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। अशोका गार्डन थाने के दरवाजे पर दोनों ओर से एक से डेढ़ घंटे तक टकराव की स्थिति बनी रही। कांग्रेस की ओर से मंत्री विश्वास सारंग इस्तीफा दो के नारे लगते रहे, वहीं भाजपा कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के पोस्टर लहराकर कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाते रहे। इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा थाना परिसर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसे लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर पुलिस थाना में सुंदरकांड का आयोजन किया जाता है तो यहां बकरा ईद और गुरु नानक जयंती भी माननी चाहिए। इसीलिए इसे लेकर लगातार विभाग बढ़ता चला गया और अब इसकी शिकायत भोपाल कमिश्नर से की गई है।

Posted in MP