तेज बारिश से ढह गया हनुमान मंदिर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
कटनी में तेज बारिश से हनुमान मंदिर ढह गया। आलम यह रहा की मंदिर करीब 15 फीट नीचे मिट्टी में दब गया। मामले की जानकारी लगते ही महापौर प्रीति सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित स्थानीय प्रशासनिक अमला पहुंच गया और नुकसान का अनुमान करते हुए भगवान हनुमान की प्रतिमा निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश जारी किए है।
ग्रामीणों ने बताया की कैलवारा खुर्द का यह मंदिर करीब 50 साल पुराना है, जिसकी देखरेख क्षेत्रीय पंडित द्वारा कराई जाती थी। लेकिन सोमवार को हुई बारिश में पूरा मंदिर, कुआं सहित आस-पास लगे 2 पेड़ भूमिगत हो गए। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने नगर निगम और कोतवाली पुलिस तक पहुंचाई थी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और नगर निगम अधिकारी मौके पर मौजूद होकर करीब 8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर भगवान हनुमान जी की मूर्ति और उनके गदा को सुरक्षित बाहर निकाला।
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि कुएं की बैठक के कारण मंदिर करीब 15 फीट नीचे तक धंस गया था, जिनके ऊपर मलबा और पानी भरे होने के कारण 8 घंटे रेस्क्यू में लग गए थे। पहले 3 घंटे तो सिर्फ पानी बाहर निकालने में लगे फिर मिट्टी और 2 पेड़ को बाहर निकाला गया। जिसके बाद भगवान हनुमान जी की प्रतिमा और उनकी गदा निकली गई।
Comments