न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sun, 01 Sep 2024 05: 47 PM IST
आईएटीओ ने अधिवेशन में विभिन्न राज्यों और संस्थाओं को सम्मानित किया, जिसमें मध्य प्रदेश को “बेस्ट प्रोमोशनल पब्लिकेशन बाय स्टेट” अवार्ड से सम्मानित किया गया। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के 39वें अधिवेशन का समापन समारोह होटल ताज में संपन्न हुआ। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस अवसर पर पर्यटन को प्रदेश की आर्थिक प्रगति का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि आईएटीओ की भूमिका प्रदेश में पर्यटन क्रांति लाने में निर्णायक होगी। शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए तीन प्रमुख क्रांतियों की जरूरत है-हरित क्रांति, औद्योगिक क्रांति, और पर्यटन क्रांति। आईएटीओ की सहायता से मध्य प्रदेश में पर्यटन क्रांति का आगाज हो चुका है।
मध्य प्रदेश बनेगा पर्यटन में अग्रणी राज्य
संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनेगा। उन्होंने आईएटीओ के सदस्यों को मध्य प्रदेश की पर्यटन संबंधी विशेषताओं और राज्य सरकार के विकास प्रयासों की जानकारी दी। लोधी ने कहा कि अधिवेशन के बाद सभी आईएटीओ सदस्यों को मध्य प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर फैम टूर के माध्यम से भ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक पर्यटकों को मध्य प्रदेश आने के लिए प्रेरित करें।
मध्य प्रदेश को मिला बेस्ट प्रमोशनल पब्लिकेशन अवॉर्ड
आईएटीओ ने अधिवेशन में विभिन्न राज्यों और संस्थाओं को सम्मानित किया, जिसमें मध्य प्रदेश को “बेस्ट प्रमोशनल पब्लिकेशन बाय स्टेट” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक विदिशा मुखर्जी ने प्राप्त किया।
रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म रन और फैम टूर
अधिवेशन के तीसरे दिन की शुरुआत ‘रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ से हुई। वीआईपी रोड से शुरू हुई 5 किमी दौड़ को प्रबंध संचालक, पर्यटन विकास निगम इलैयाराज टी एवं टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक (एएमडी) विदिशा मुखर्जी ने हरी झंडी दिखाई। देशभर से आए आईएटीओ के 500 से ज्यादा सदस्यों ने दौड़ में भाग लेकर पर्यावरण अनुकूल पर्यटन का संदेश दिया। दौड़ का समापन इंपीरियल सेगवे से होते हुए गौहर महल पर हुआ। इस दौरान उन्हें भोपाल के प्राकृतिक सौंदर्य और विरासत का मिश्रण देखने का मिला।
फैम टूर से मध्य प्रदेश भ्रमण करेंगे 350 सदस्य
मध्य प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य, गौरवशाली इतिहास, वैभवशाली संस्कृति, विविध वन्यजीवन से दुनियाभर के पर्यटकों को अवगत कराने के लिए पोस्ट इवेंट फेम टूर संचालित किए जा रहे हैं। आईएटीओ के सदस्य को इंदौर, उज्जैन, भोपाल, रीवा, पचमढ़ी, भोजपुर, भीमबेटका, सांची इत्यादि पर्यटन गंतव्यों में लें जाया जाकर पर्यटन स्थलों की विशेषताओं और पर्यटन सुविधाओं से अवगत कराया जायेगा। कुल 10 फैम टूर में 350 से अधिक आईएटीओ सदस्य शामिल हो रहे हैं
पर्यटन उद्योग में तालमेल की आवश्यकता
अधिवेशन के अंतिम दिन “पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में तालमेल” विषय पर एक विचार-विमर्श सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में उद्योग के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त क्षेत्रों की पहचान, सहयोग, और नेटवर्किंग पर बल दिया। इस दौरान पद्मश्री अजीत बजाज, फेथ संस्था के वाइस चेयरमैन अमरेश तिवारी, आईएटीओ के अध्यक्ष राजीव मेहरा, और टीएएआई की प्रेसिडेंट ज्योति मयाल ने अपने विचार साझा किए।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments