एनआईए। – फोटो : amar ujala
विस्तार Follow Us
राजधानी भोपाल में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने रविवार सुबह आतंकी संगठन एचयूटी को फंडिंग और लोकल सपोर्ट उपलब्ध कराने को लेकर शहर में 10 जगह छापेमारी की। टीम ने 11 लोगों को हिरासत में लिया। इसमें से एक महिला समेत दो लोगों को करीब 10 घंटे पूछताछ के बाद छोड़ दिया। बाकी लोगों से पूछताछ जारी है।
एनआईए दिल्ली की टीम ने सुबह चार बजे शहर के अशोका गॉर्डन, ऐशबाग और जहांगीराबाद में 10 जगह कार्रवाई की। इसमें टीम ने जहांगीराबाद में सबसे ज्यादा छह जगह छापेमारी की। पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया। इसमें शाहजहांनाबाद से समर नाम के व्यक्ति को उठाया। वहीं, जहांगीराबाद से नावेद और दूसरी जगह किराए से रही सबीना नाम की महिला को भी हिरासत में लिया। सबीना के साथ उसका देवर शोएब भी टीम के साथ गया। जानकारी के अनुसार इन लोगों पर अंतरराष्ट्रीय कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) को लोकल सपोर्ट और युवाओं को भर्ती करने गुप्त रूप से संगठन बनाने के लिए काम करने का आरोप है। इस मामले में एनआईए द्वारा एक व्यक्ति को छत्तीसगढ़ से भी गिरफ्तार करके लाने की जानकारी है।
सबीना व एक अन्य को छोड़ा
भोपाल में हिरासत में ली गई सबीना समेत दो लोगों को टीम ने 10 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया। बाकी लोगों से टीम की पूछताछ जारी है। इस मामले में स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को भी कोई सूचना नहीं दी गई। वहीं, एनआईए की तरफ से देर रात तक कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की तरफ से कोई बयान भी जारी नहीं किया गया।
Comments