पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ नीचे मंच पर बैठे कुलदीप यादव। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम पहुंचे। कुलदीप यादव सोमवार रात अपने परिवार के साथ यहां आए थे, उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलकर आशीर्वाद भी लिया। बता दें कि कुलदीप यादव बीते दिनों टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे।
Trending Videos
दरअसल, बागेश्वर धाम में इस समय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुलदीप यादव अपने परिवार सहित शामिल हुए। यह उनका बागेश्वर धाम का दूसरा दौरा था। इससे पहले भी कुलदीप यादव धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद ले चुके हैं।
सोमवार की देर रात कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ अचानक बागेश्वर धाम पहुंचे। महोत्सव के दौरान उन्होंने मंच पर बैठे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया। कुलदीप यादव टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दूसरी बार बागेश्वर धाम आए थे।
Comments