कुंड में डूबे बालक की 26 घंटे बाद भी तलाश जारी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
टीकमगढ़ जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुंडेश्वर धाम के कुंड में सोमवार दोपहर एक 12 वर्षीय बालक डूब गया था। पिछले 26 घंटे से एसडीआरएफ की टीम लगातार तलाश कर रही है। लेकिन अभी उसकी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। उधर, घाट पर बैठे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बता दें कि टीकमगढ़ से लगे हुए उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर के गांव सुनवाहा के रहने वाले अभय राजा (12) अपने साथियों के साथ सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की नगरी कुंडेश्वर में दर्शन करने के लिए आया था। जो दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था, तभी तेज बहाव आने से वह सीधा कुंड में चला गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही है, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
पिछले 26 घंटे से जहां एसडीआरएफ और पुलिस होमगार्ड की जवान लगातार कुंड में लापता के बालक की तलाश कर रहे हैं। वहीं, कुंड के पास बैठे परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। पिछले 26 घंटे के दौरान एसडीआरएफ की टीम को कोई भी सफलता नहीं मिली है। सूत्र बताते हैं कि यह कुंड कितना गहरा है कि आज तक कोई उसकी गहराई नहीं नाप पाया है।
प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार का कहना है कि इस घटना में कहीं न कहीं स्थानीय मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन की गलती है। क्योंकि जिस समय बालक नदी में नहा रहा था। उस समय वहां पर पुलिस प्रशासन के लोग थे। लेकिन बच्चे को किसी ने नहीं रोका। इसके साथ ही इसके पूर्व भी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। लेकिन मंदिर प्रशासन द्वारा कुंड पर या नदी के प्रवेश पर रोक नहीं लगाई गई है, जिसके चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
टीकमगढ़ के एसडीएम संजय दुबे कहते हैं कि एसडीआरएफ की टीम लगातार लापता कुंड में डूबे बालक की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम के स्पेशल गोताखोरों को बुलाया गया है, जो शाम के समय ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गहराई में जाएंगे।
Comments