मध्य प्रदेश के रीवा में दर्दनाक हादसा। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक महिला फोटो के चक्कर में पहाड़ी से 400 फीट नीचे गिर गई। वह अपने पति के साथ क्योटी वॉटरफॉल घूमने आई थी। शनिवार को एसडीईआरएफ की टीम ने उसका शव बरामद किया है। इससे पहले शक्रवार शाम को उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था, लेकिन अंधेरा होने के कारण बंद रोक दिया गया था। आज शनिवार को शुरू हुए ऑपरेशन में एसडीईआरएफ टीम का एक सदस्य रस्सी के सहारे नीचे उतरा और फिर शव को ऊपर लाया गया।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कर्नलगंज में रहने वाले सौरभ पटेल अपनी पत्नी वर्तिका पटेल के और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ क्योटी वॉटरफॉल घूमने आए थे। सौरभ प्रयागराज हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। तीन महीने पहले उनकी शादी वर्तिका से हुई थी।
सौरभ ने पुलिस को बताया कि हम शुक्रवार को घूमने के लिए निकले थे। वॉटरफॉल पर आए तो एक दूसरे की तस्वीरे लेने लगे। पहले वर्तिका ने मेरी तस्वीरें ली, उसके बाद में उसकी तस्वीरें लेने लगा। इस दौरान वर्तिका झरने के पास जाकर फोटो खिंचाने लगी। वह अलग- अलग पोज में तस्वीरें खिंचा रही थी। इस दौरान उसने दुपट्टा हटाकर पास में रख दिया और फिर बिना उल्टे पैर पीछे जाने लगी, मेरी नजर उस पर पड़ी तो मैंने उससे चिल्लाकर कहा- पीछे देखो नहीं तो गिर जाओगी। उसने पलटकर देखा तो पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई।
(महिला के शव को निकालती एसडीईआरएफ की टीम)
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि महिला झरने के किनारे पर थीं। पैर फिसलने के कारण हादसा हुआ है।
एक क्लिक पर पढ़ें यह खबरें…
Brides: शादी की तीसरी रात दुल्हनों ने कर दिया कांड, दो-दो लाख देकर बिहार से लाए थे, दूल्हे बोले- हम तो बच गए MP News: मेरे और जाहिर के बीच में नहीं आता तो तुझे नहीं मारती, यह कहते हुए मां ने घोंट दिया मासूम बेटे का गला
Strange Tradition: अजीब है इस समुदाय की ‘अंधेरी खेलना’ परंपरा, शादी के लिए अपराध जरूरी; विधवा की जिंदगी नर्क
Comments