कोतवाली थाना कटनी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
कटनी में चल रहे दिगंबर संतों के चातुर्मास के दौरान एक मुस्लिम महिला प्रवचन स्थल पर पहुंची। इस दौरान जैन मुनि को मंच से उतरने की बात कहकर अपशब्द कहने लगी। महिला को समझाने पर भी वह नहीं मानी। उसकी अभद्रता बढ़ती गई तो उसे पकड़कर कोतवाली थाना लाया गया। इस बात से आक्रोशित होकर जैन समाज ने मुख्य मार्ग जाम कर विरोध जताया।
जानकारी के मुताबिक, हुआ यूं कि दिगंबर संतों का चातुर्मास चल रहा है, जिसके चलते कटनी जिले के जैन बोर्डिंग स्कूल में रोजाना की तरह सुबह से ही जैन समाज के लोग पूजा करके जैन मुनि के प्रवचन सुन रहे थे। तभी एक मुस्लिम महिला प्रवचन स्थल पर पहुंची। मुनि को मंच से उतरने की बात करने लगी। जैन समाज ने मुस्लिम महिला को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन उस महिला की अभद्रता बढ़ती गई, तो उसे पकड़कर कोतवाली थाना लाया गया।
इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में जैन समुदाय के लोग एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। घटना की सूचना प्रशासन को देने के बाद भी विभाग के अधिकारियों ने देरी की। इसको लेकर नाराज हुए जैन समाज ने कोतवाली थाना के सामने मुख्य मार्ग बैठते हुए जाम लगा दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे सीएसपी विजय प्रताप सिंह, कोतवाली टीआई अजय सिंह सहित विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन ने जैन समुदाय के लोगों से चर्चा की।
समाज के लोगों ने कहा कि इस तरह जैन संतों के अपमान की संख्या लगातार बढ़ रही है। उनके संरक्षण और सुरक्षा का इंतजाम होना चाहिए। साथ ही शहर में दो स्थानों पर चल रहे कार्यक्रम में पुलिस व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बनाए रखने की मांग की गई। जैन समाज के लोगों ने महिला को लेकर कहा कि अगर महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तो उसे इलाज के लिए भेजे। अगर उस महिला ने जानबूझकर ऐसा कृत्य किया है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की हो।
Comments