रणदीप सुरेजवाला – फोटो : ANI
विस्तार Follow Us
प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जटी कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश के प्रभारी को बदल दिया है। गुरुवार को जारी आदेश में मप्र के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल को हटाकर पार्टी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को मप्र का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। सुरजेवाला को कुछ दिन पहले ही मप्र चुनाव का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया था। वे वर्तमान दायित्वों के साथ प्रदेश प्रभारी का कार्य भी देखेंगे।
बताया जाता है कि जेपी अग्रवाल की बढ़ती उम्र और चुनावी वर्ष में कम सक्रियता के चलते उन्हें हटाया गया है। हालांकि अग्रवाल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से कुछ मुद्दों पर पटरी नहीं बैठने के कारण भी बदला गया है। जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर भी जेपी अग्रवाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के निर्णयों से पूरी तरह से सहमत नहीं थे। कई जिलों की सूची भी उन्हों स्थगित कर दी थी। वहीं कांग्रेस ने गुजरात के प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा को हटाकर मुकुल वासनिक को जिम्मेदारी सौंपी है।
Comments